ETV Bharat / state

बलूनी पर हरदा का पलटवार, कहा- मैं हरिद्वारी लाल, लेकिन नहीं हूं आपकी तरह इतवारी लाल

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:38 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 1:57 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. अनिल बलूनी के जुबानी जंग का हरीश रावत ने अपने चिर परिचित अंदाज में जवाब दिया है.

dehradun latest news
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और बीजेपी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी.

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. अब अनिल बलूनी ने हरीश रावत का हरिद्वारी लाल कहा तो हरीश रावत ने भी अनिल बलूनी को इतवारी लाल कह दिया है. दोनों एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं. इन बयानों के क्या मायने हैं वह भी समझिए...

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी द्वारा पूर्व सीएम हरीश रावत को हरिद्वारी लाल कहे जाने के बाद अब इस मामले पर सियासत तेज हो गई है. दरअसल, यह बात किसी से छुपी नहीं है कि मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत का ज्यादातर फोकस हरिद्वार पर रहा है इतना ही नहीं अपनी पत्नी को हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़वाना हो या खुद हरिद्वार ग्रामीण से विधानसभा का चुनाव लड़ना, वो हमेशा सक्रिय रहे हैं.

बलूनी पर हरदा का पलटवार.

पढ़ें- दिल कैसे बड़ा किया जाता है अपने बड़े भाई से सीख लो बलूनी जी- हरीश रावत

जबकि खुद हरीश रावत पूर्व में हरिद्वार से सांसद रह चुके हैं. ऐसे में अनिल बलूनी का हरीश रावत को हरिद्वारी लाल कहने का मतलब साफ है कि वह कुमाऊं में उनकी पकड़ को कमजोर करना चाहते हैं. जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि हरीश रावत अल्मोड़ा या कुमाऊं से नहीं बल्कि हरिद्वार से ज्यादा प्रेम करते हैं. अब उनका ताल्लुक हरिद्वार से ही है. लेकिन अनिल बलूनी के इस बयान से हरिद्वार के लोग बेहद खफा हो गए हैं लोगों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू कर दिया है कि क्या हरिद्वार का होना गलत बात है.

पढ़ें- कोविड से अनाथ हुए बच्चों को मिला 'वात्सल्य', CM बने मामा तो रेखा बनीं बुआ

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी सांसद अनिल बलूनी की तरफदारी करते हुए उनकी सफाई पेश की है. इस पूरे मामले पर हरीश रावत ने एक बार फिर से अपने चिर परिचित अंदाज में अनिल बलूनी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह इस बात से बेहद सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि उन्हें हरिद्वारी लाल कहा गया है और उन्होंने स्वीकार किया है कि वह मां गंगा के पुत्र हैं.

साथ ही उन्होंने अनिल बलूनी पर तंज कसते हुए कहा कि वह कम से कम इतवारी लाल नहीं है. हरीश रावत का यह तंज अनिल बलूनी की राजनीति करने के तौर-तरीके पर था. हरीश रावत का कहना है कि वह ग्राउंड पर उतरकर लोगों के बीच जाते हैं न कि अनिल बलूनी की तरह साप्ताहिक रूप से राजनीति दिल्ली में बैठकर करते हैं. हरीश रावत ने कहा कि वह अनिल बलूनी की तरह इतवार को राजनीति नहीं करते हैं और अनिल बलूनी इतवारी लाल हैं.

Last Updated : Aug 3, 2021, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.