ETV Bharat / state

पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 10:24 PM IST

रविवार को मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. बर्फबारी से पर्यटक काफी खुश नजर आए. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है.

mussoorie
मसूरी

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में देर शाम इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई. बर्फबारी होने से मसूरी पहुंचे पर्यटक काफी खुश नजर आए. लोग बर्फबारी के बीच जमकर लुत्फ उठाते दिखे. इस दौरान नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे पर्यटकों ने मोबाइल बर्फबारी के दृश्य को कैद किया.

पर्यटकों का कहना है कि वह अपने परिवार और मित्रों के साथ मसूरी में क्रिसमस और नए साल के जश्न मनाने के लिए पहुंचे हैं. ऐसे में अचानक शाम के समय आसमान से बर्फबारी के फाहे गिरते नजर आए, जिसे वह देखकर काफी उत्साहित हैं. दूसरी तरफ मसूरी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा भी सुरक्षा और यातायात के भी इंतजाम किए जा रहे हैं.

मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी

ये भी पढ़ेंः चोपता में बर्फबारी से तापमान में गिरावट, नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटक खुश

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. वहीं, मसूरी में बर्फबारी से स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं. बर्फबारी से मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे उनके व्यवसाय पर भी काफी इजाफा हो रहा है.

वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी की मॉल रोड में कल से तीन दिवसीय उत्तराखंड फूड फेस्टिवल का आयोजन का आगाज होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में मास्टर शेफ पंकज भदौरिया भी शिरकत करेंगी. यह फेस्टिवल सुबह 11 बजे से शाम 7.30 बजे तक चलेगा. जिसमें पर्यटक उत्तराखंड के विभिन्न पारंपरिक पकवानों का लुत्फ उठा सकते हैं.

Last Updated : Dec 26, 2021, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.