ETV Bharat / state

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आकर्षण का केंद्र बनी एग्जीबिशन, समग्र उत्तराखंड को एक जगह देख खुश हुए पीएम मोदी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2023, 6:27 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 7:56 PM IST

Exhibition of Uttarakhandi products देहरादून में शुक्रवार से शुरू हुई उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उत्तराखंड के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई. पीएम मोदी ने भी इस एग्जीबिशन का अवलोकन किया. एग्जीबिशन में समग्र उत्तराखंड को एक जगह पर देखकर पीएम मोदी काफी खुश नजर आये. Dehradun Global Investor Summit ​

Etv Bharat
इन्वेस्टर समिट में आकर्षण का केंद्र बनी एग्जिबीशन

इन्वेस्टर समिट में आकर्षण का केंद्र बनी एग्जिबीशन

देहरादून: राजधानी देहरादून में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज आगाज हो गया है. पीएम मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजन स्थल पर लगी उत्तराखंड को प्रदर्शनी का जायजा लिया. इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड के अलग-अलग सेक्टर में हो रहे नवाचारों को प्रदर्शित किया गया था.

Uttarakhand Global Investor Summit
इन्वेस्टर समिट में आकर्षण का केंद्र बनी एग्जीबिशन

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून FRI में आयोजित ’उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ का उद्घाटन किया. देहरादून आयोजन स्थल पर अलग अलग विभागों के अंतर्गत विभिन्न सेक्टर में चल रहे नवाचार और यूनिक कार्यों को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का PM मोदी ने अनावरण किया. सुबह 10:30 बजे देहरादून पहुंचे PM नरेंद्र मोदी ने मुख्य कार्यक्रम से पहले इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया. साथ ही उन्होंने ग्राउंड ब्रेकिंग वॉल का भी अनावरण किया.

Uttarakhand Global Investor Summit
उत्तराखंड के उत्पादों की प्रदर्शनी

पढे़ं- पीएम मोदी ने उत्तराखंड से दिया 'वेड इन इंडिया' का नारा, बोले- एक डेस्टिनेशन शादी देवभूमि में करिए

ईटीवी भारत ने भी प्रदर्शनी का जायजा लिया. इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड के अलग-अलग सेक्टर में लगातार किए जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी बेहद कलरफुल थी. प्रदर्शनी उत्तराखंड के सांस्कृतिक रंगों से भरी हुई थी. इस प्रदर्शनी में तमाम तरह के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट और जैव विविधता से भरपूर हिमालयी राज्य उत्तराखंड में पाए जाने वाले मिलेट्स रखे गये थे. साथ ही सभी विभागों ने अपनी खास विशेषता वाले उत्पादों और सर्विसेज का प्रदर्शनी में प्रदर्शन किया.

Uttarakhand Global Investor Summit
समग्र उत्तराखंड की प्रदर्शनी

पढे़ं- UKGIS 2023: पीएम मोदी ने देवभूमि पर लिखी खुद की कविता से की संबोधन की शुरुआत, निवेशकों को दी गारंटी

बता दें धामी सरकार ने प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है. देहरादून में आयोजित इस इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ पीएम मोदी ने किया. इस इन्वेस्टर्स समिट में अडानी, अंबानी समेत देश के टॉप 50 बिजनेसमैन हिस्सा ले रहे हैं. बीजेपी प्रदेश में हो रहे इन्वेस्टर्स समिट को विकास का पहिया बता रही है, जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश आगे बढ़ेगा.

Last Updated :Dec 8, 2023, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.