ETV Bharat / state

दीपावली से पहले आज कर्मचारियों को मिल सकता है DA और बोनस का तोहफा

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 9:27 AM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज उत्तराखंड सचिवालय में मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक पर राज्य कर्मचारियों की नजर लगी हुई है. दरअसल आज की बैठक में दीपावली से पहले डीए और बोनस का तोहफा दिया जा सकता है.

Uttarakhand Secretariat
उत्तराखंड सचिवालय

देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट की आज बैठक है. लिहाजा राज्य कर्मचारियों की नजर इस कैबिनेट बैठक पर बनी हुई है. माना जा रहा है कि इस कैबिनेट की बैठक के दौरान सरकार कर्मचारियों से जुड़े कई विषयों पर चर्चा कर सकती है, न केवल कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों पर विचार संभव है. बल्कि डीए और बोनस का तोहफा भी सरकार की तरफ से दिया जा सकता है.

बता दें कि, आज सचिवालय में शाम 5 बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बैठक में इस बार एक मंत्री कम होगा. क्योंकि धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जा चुके हैं. यशपाल आर्य के सभी विभाग इस समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास हैं.

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों से पहले राज्य कर्मचारियों को रिझाने के लिए सरकार की तरफ से कुछ बड़े प्रयास किए जा सकते हैं. प्रदेश में आज कैबिनेट की बैठक है. ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य कर्मचारियों से जुड़े प्रस्तावों पर चिंतन के बाद उन पर मोहर लग सकती है. इसमें खासतौर पर गोल्डन कार्ड में चली आ रही खामियों को दूर किया जाएगा. साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के प्रस्ताव पर भी चर्चा संभव है. उधर राज्य कर्मचारियों की नजर सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता और बोनस दिए जाने को लेकर भी रहेगी.

खबर है कि कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को 3 फीसदी तक बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिल सकता है, उधर दीपावली को देखते हुए कर्मचारियों को बोनस दिए जाने की भी उम्मीद है.

पढ़ें: कांग्रेस के अल्टीमेटम पर खरी नहीं उतरी सरकार, आज सचिवालय गेट पर सांकेतिक उपवास

मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार जनता से जुड़े कुछ लोकलुभावने फैसले ले सकती है. बैठक के दौरान राज्य कर्मचारी ही नहीं बल्कि निकाय कर्मचारियों को भी सौगात देने की कोशिश होगी. माना जा रहा है कि दिवाली नजदीक है लिहाजा सरकार राज्य कर्मचारियों के साथ ही निकाय कर्मचारियों को भी करीब सात हजार रुपये तक का तोहफा देने का प्रस्ताव लाने जा रही है. उधर राज्य कर्मचारियों की करीब 22 सूत्रीय मांगों में से दो महत्वपूर्ण मांगों पर भी चर्चा हो सकती है. जिसमें गोल्डन कार्ड का व्यवस्था का सुधारीकरण और पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.