ETV Bharat / state

तीर्थनगरी के श्यामपुर में एक दांत वाले हाथी का आतंक, गांव में डाला डेरा

author img

By

Published : Jun 3, 2019, 6:24 PM IST

इन दिनों श्यामपुर खदरी के वार्ड संख्या चार और आस-पास के क्षेत्र में एक दांत वाले हाथी का आंतक बना हुआ है.हाथी सुबह के दौरान भी गांव में दिखाई दे रहा है. ऐसे में लोग सुबह घूमने जाने से भी डर रहे हैं. साथ ही सुबह ट्यूशन जाने वाले बच्चों के लिए खतरा बढ़ रहा है.

ऋषिकेश में टस्कर हाथी का खौफ

ऋषिकेशः तीर्थनगरी के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का खौफ बना हुआ है. इन दिनों श्यामपुर खदरी के आसपास के इलाकों में एक दांत वाला टस्कर हाथी घूम रहा है. जो रोजाना रात और सुबह के समय गांव में धमक आता है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ऋषिकेश में टस्कर हाथी का खौफ.


जानकारी के मुताबिक इन दिनों श्यामपुर खदरी के वार्ड संख्या चार और आस-पास के क्षेत्र में एक दांत वाले हाथी का आंतक बना हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक ये टस्कर हाथी रात के नौ बजे के आसपास जंगल से निकलकर खदरी गांव में घुस जाता है. रातभर गांव में घूमने के बाद सुबह तड़के फिर जंगल की ओर निकल जाता है. इतना ही नहीं हाथी बेखौफ गांव में घूमता है. ग्रामीणों का कहना है कि हाथी फसलों को बर्बाद कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः पर्यटकों से गुलजार हुआ नैनीताल, जाम निकाल रहा पसीना


स्थानीय निवासी दीपक रयाल ने बताया कि हाथी सुबह के दौरान भी गांव में दिखाई दे रहा है. ऐसे में लोग सुबह घूमने जाने से भी डर रहे हैं. साथ ही सुबह ट्यूशन जाने वाले बच्चों के लिए खतरा बढ़ रहा है. हाथी के गांव में आने की वजह से ग्रामीण खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि ग्रामीण कई बार हाथी को लेकर वन विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Intro:feed send on FTP

ऋषिकेश--सावधान,यदि आप सुबह टहलने के लिए जाते हैं तो जरा संभलकर जी हां इन दिनों श्यामपुर खदरी के वार्ड संख्या चार व उसके आस पास के क्षेत्र में एक दांत वाले हाथी का आतंक पसरा हुआ है,एक दांत वाला टस्कर हाथी रोज सुबह गांव में अधमता है,वन विभाग से लोगों ने लगाई सुरक्षा की गुहार।





Body:वी/ओ-- ऋषिकेश के रिहायशी क्षे़त्रों में जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। जी हां इन दिनों श्यामपुर खदरी के ग्रामीण एक दांत वाले हाथी को लेकर काफी दहशत में है। बताया जा रहा है कि यह हाथी रात के नौ बजे जंगल से निकलकर खदरी ग्राम सभा में घुस जाता है। रात भर गांव में घूमने के बाद यह सुबह तड़के पांच बजे फिर जंगल की ओर चला जाता है। खास बात यह है कि यह हाथी गांव की तंग गलियों में घूमता है लेकिन किसी भी मकान को यह नुक्सान नही पहुंचाता है।


Conclusion:वी/ओ--सोमवार की सुबह तड़के स्थानीय निवासी दीपक रयाल ने अपने मकान की छत से हाथी का वीडियो बनाया, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी जंगल से गांव में किस तरह दाखिल हो रहा है और फिर गांव की गलियों में घूमता हुआ फिर वापस जंगल चला जाता है।ग्रामीणों का कहना है कि हाथी के रिहायसी क्षेत्र में आने की वजह से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है सुबह लोग घूमने जाने में भी डर रहे हैं वहीं ट्यूशन पहने वाले बच्चो में भी खौफ है,ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

बाईट--दीपक रयाल(ग्रामीण)
बाईट--गौतम राणा(ग्रामीण)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.