ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग जिलों में आयोजित करेगा 'शिक्षा संवाद कार्यक्रम', मंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 9:58 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 10:09 PM IST

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज विभाग की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने शिक्षा विभाग के आधा दर्जन प्रस्ताव कैबिनेट में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये. साथ ही उन्होंने जिलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही.

Etv Bharat
शिक्षा विभाग जिलों में आयोजित करेगा 'शिक्षा संवाद कार्यक्रम'

देहरादून: विद्यालयी शिक्षा के वरिष्ठ अधिकारी प्रदेश के प्रत्येक जनपद में जाकर शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत शिक्षक संगठनों, अभिभावक संघों एवं छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे. जिसमें शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के लिये सुझाव प्राप्त किये जाएंगे. जिसकी रिपोर्ट तैयार कर दो सप्ताह के भीतर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को सौंपी जाएगी. अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती, कलस्टर विद्यालय योजना एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को समक्ष व्यक्तियों द्वारा गोद लेने सहित आधा दर्जन प्रस्ताव कैबिनेट में लाये जायेंगे.

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत (School Education Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने आज शिक्षा महानिदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक (education department review meeting) की. जिसमें उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता एवं विद्यालयों के बेहतर संचालन के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों को प्रत्येक जनपद में जाकर शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न संगठनों से सुझाव प्राप्त करने के निर्देश दिये. जिसके अंतर्गत विभागीय अधिकारी जनपद स्तरीय भ्रमण कर संबंधित जनपदों के शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों, अभिभावक संघों एवं छात्र-छात्राओं के साथ संवाद स्थापित कर सुझाव प्राप्त करेंगे. जिसकी रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को सौंपेंगे.

पढे़ं- महिला समूहों के लिए केदारनाथ यात्रा रही फायदेमंद, 48 लाख किया बिजनेस, प्रसाद से कमाये 44 लाख

इस कार्यक्रम के तहत प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये प्रयास किये जायेंगे. विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती, कलस्टर विद्यालय योजना, डायट नियमावली, समक्ष व्यक्तियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को गोद लेने, माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के लम्बे अवकाश, स्थानांतरण व सेवानिवृत्ती की स्थिति में कामचलाऊ शिक्षकों की व्यवस्था किये जाने सहित आधा दर्जन प्रस्ताव कैबिनेट में लाने को कहा. पात्र छा़त्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, स्कूल बैग, जूते एवं यूनिफॉर्म की धनराशि डीबीटी के माध्यम से शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये.

पढे़ं- उत्तराखंड में IAS और IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, तीन जिलों के डीएम बदले गए

डाॅ धन सिंह रावत (School Education Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने कहा विद्यालयी शिक्षा बोर्ड में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दो विषयों में अंक सुधार परीक्षा देने हेतु प्रस्ताव पर शीघ्र कार्यवाही अमल में लायी जाय. उन्होंने न्यायालय में चल रहे शिक्षकों की प्रोन्नति से संबंधित मामलों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी अधिकारियों को दिये. शिक्षा मंत्री ने कहा आने वाले समय में प्रत्येक छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड, एनएसएस तथा एनसीसी से जोड़ा जायेगा. इसके लिये विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये. डाॅ धन सिंह रावत ने विभाग में अधिकारियों के प्रोन्नति संबंधी मामलों का निस्तारण एवं प्रत्येक विकासखंड में खंड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती में हो रही लेटलतीफी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये.

Last Updated :Oct 28, 2022, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.