ETV Bharat / state

UKSSSC की आगामी परीक्षाओं पर संशय बरकरार, दांव पर लगा लाखों बेरोजगार युवाओं का भविष्य

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 4:49 PM IST

इनदिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक की वजह से सुर्खियों में है. मामले में अभी तक 15 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इतना ही नहीं आयोग के अध्यक्ष एस राजू इस्तीफा दे चुके हैं और आगामी परीक्षाओं को भी आयोग में चल रहे खाली पदों को भरे जाने तक रोकने की पैरवी कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने न तो एस राजू के इस निवेदन पर कोई आदेश जारी किया है और न ही इन पदों को भरे जाने के लिए कोई कार्रवाई शुरू करवाई है. ऐसे में लाखों बेरोजगार युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है.

UKSSSC Paper Leak
यूकेएसएससी

देहरादूनः उत्तराखंड में महंगी कोचिंग और शिक्षा के बीच मेहनत के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ धोखा किया जा रहा है. यह बात आयोग की ओर से कराई जा रही उस परीक्षा के पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) होने से साबित होती है, जिसकी किसी को कानों कान भी खबर नहीं हुई. हैरानी की बात ये है कि परीक्षा भी करा दी गई और सभी पालियों में पेपर लीक होने के बावजूद भी आगे की चयन प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया, लेकिन जब यह मामला खुला तो सबने दांतों तले उंगली दबा ली.

दरअसल, नकल माफियाओं ने इस परीक्षा में ऐसा जाल बुना था, जिसने युवाओं के भविष्य को ही दांव पर लगा दिया था. हैरानी की बात यह है कि इस मामले में सचिवालय के कर्मचारी से लेकर पुलिस के कर्मचारी और न्यायिक सेवा में काम कर रहे एक कर्मी तक की गिरफ्तारी हो चुकी है. इतना ही नहीं परीक्षा कराने वाली एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारी भी इसमें आरोपी बनाए गए हैं. हैरानी की बात ये है कि इतने बड़े स्तर पर हुई इस धांधली का आयोग के बड़े अधिकारियों को कैसे पता नहीं चला, यह समझ से परे है. हालांकि, एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है और कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी है, लेकिन एसटीएफ की असली परीक्षा तो उन बड़े चेहरों को बेनकाब करने से जुड़ी है, जो ऐसी धांधलियों को ऊपर से संरक्षण दे रहे थे.

बहरहाल, पिछले दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) के सचिव संतोष बडोनी ने ये कहकर इस्तीफा दे दिया कि आयोग में इतनी बड़ी धांधली के लिए वे अपनी नैतिक रूप से जिम्मेदारी ले रहे हैं. इतना कहकर उन्होंने सरकार को भी पत्र लिखकर आयोग में कर्मचारियों की कमी का हवाला देकर परीक्षाओं को रोके जाने की भी बात कह दी, लेकिन सरकार की तरफ से यूकेएसएसएससी आयोग के पूर्व अध्यक्ष एस राजू (Former UKSSSC Chairman S Raju) के इस निवेदन पर अब तक कोई आदेश नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः UKSSSC Paper Leak सचिवालय तक पहुंची जांच की आंच, अपर निजी सचिव गिरफ्तार

यानी आगामी 8 परीक्षाओं को लेकर कोई रोक तो नहीं लगाई गई है, लेकिन इन परीक्षाओं को कराए जाने को लेकर भी संशय बरकरार है. परीक्षा कंट्रोलर रिटायरमेंट के बाद एसटीएफ उनसे पूछताछ में लगी है. लिहाजा आयोग कैसे आगे इन परीक्षाओं को कराएगा, यह बड़ा सवाल है. आयोग के माध्यम से जो आगामी 8 परीक्षाएं आयोजित होनी है, उसके लिए करीब 4 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया है, जबकि कुल 4200 पदों पर भर्ती की जानी है. अब सरकार निश्चित समय पर इन परीक्षाओं को करवाएगी या इनकी तिथियों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा, यह भविष्य के ही गर्भ में छुपा हुआ है.

अब सवाल ये भी उठाए जा रहे हैं कि जिस तरह युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा था. ऐसे में इस बात की क्या गारंटी है कि पिछली परीक्षाओं में भी धांधलिया नहीं हुई होंगी. ऐसे में सवाल उठना भी लाजिमी है कि मेहनत करने वाले उन युवाओं के भविष्य की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा? जो दिन रात एक कर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारियां कर रहे हैं और जिनकी नौकरियों को कुछ घपलेबाज पैसों के हेरफेर में बेच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः UKSSSC Paper Leak केस में तुषार चौहान चढ़ा STF के हत्थे, 15 लाख में खरीदा था पेपर

Last Updated : Aug 11, 2022, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.