ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन को लेकर दून पुलिस सख्त, इन पाबंदियों के साथ ही मनानी होगी होली

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 7:15 PM IST

होली पर सुरक्षा के दृष्टि से कुछ कदम भी उठाए गए है. 29 मार्च फाल्गुन और शब-ए-बरात दोनों एक दिन है. ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर पुलिस ने विशेष सर्तकता बरती है. देहरादून शहर को 05 जोन, 11 सेक्टर और 24 सब सेक्टर में विभाजित किया गया है.

Doon Police
Doon Police

देहरादून: देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 257 नए मामले सामने आए है. कोरोना पर काबू पाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देहरादून पुलिस ने भी होली के कार्यक्रमों पर कुछ पाबंदिया लगाई है.

कोरोना गाइडलाइन को लेकर दून पुलिस सख्त.

देहरादून पुलिस ने होली को लेकर जो गाइडलाइन जारी की है, उसके मुताबिक 50 से 100 लोगों एक जगह पर जमा नहीं हो सकते है. मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करना होगा. इसके अलावा होलिका दहन में 100 से अधिक लोग एक जगह एकत्र नहीं हो सकते, जबकि होली खेलते समय 50 से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते है. यहीं कोई गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उसका चालान भी किया जा सकता है.

पढ़ें- उत्तराखंड में आज मिले 257 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 1709 की मौत

पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

एक तरफ होली का त्योहार दूसरी तरह हरिद्वार में कुंभ का आयोजन. ऐसे में पुलिस के सामने दोहरी चुनौती हो गई है. देहरादून जिले का अतिरिक्त पुलिस बल हरिद्वार कुंभ में तैनात किया गया है. ऐसे में होली पर फोर्स कम होने से पुलिस के सामने कुछ चुनौतियां भी है.

देहरादून एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत की माने तो कुंभ के कारण देहरादून जिले की फोर्स हरिद्वार गई हुई है. ऐसे में थोड़ी मुश्किलें जरूर आ सकती है, लेकिन पुलिस सभी चुनौतियों से पार पाने के लिए तैयार है. दून पुलिस का प्रयास रहेगा कि होली का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो. दून एसएसपी रावत ने लोगों से अपील की है कि वे होली खेलने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह के पालन करे.

पढ़ें- आपदा प्रबंधन को मिलेगा एयर एंबुलेंस, केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा

होली पर सुरक्षा के दृष्टि से कुछ कदम भी उठाए गए है. 29 मार्च फाल्गुन और शब-ए-बारात दोनों एक दिन है. ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर पुलिस ने विशेष सर्तकता बरती है. देहरादून शहर के 05 जोन, 11 सेक्टर और 24 सब सेक्टर में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक, सेक्टर के प्रभारी अधिकारी के तौर पर सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष को नियुक्त किया गया है.

जोन के प्रभारी

  • जोन प्रथम में प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर को नियुक्त किया गया है. जिसमें थाना कोतवाली और बंसत विहार क्षेत्र होंगे.
  • जोन द्वितीय में प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी डालनवाला को नियुक्त किया गया है. जिसमें कोतवाली डालनवाला और राजपुर थाना क्षेत्र होगा.
  • जोन तृतीय में प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर को नियुक्त किया गया है. जिसमें कोतवाली पटेलनगर और क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र होगा.
  • जोन चतुर्थ में प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी मसूरी को नियुक्त किया गया है. जिसमें थाना कैन्ट, प्रेमनगर और मसूरी कोतवाली क्षेत्र होगा.
  • जोन पंचम का प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी नेहरु कॉलोनी को नियुक्त किया गया है. जिसमें थाना नेहरु कॉलोनी और रायपुर क्षेत्र होंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.