ETV Bharat / state

बर्खास्तगी के फैसले का दीपक बिजल्वाण ने किया विरोध, हाईकोर्ट जाने की कही बात

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 3:55 PM IST

district-panchayat-president-deepak-bijalvan-will-go-to-hoi-court-against-the-decisions-of-dismissal
बर्खास्तगी के फैसले का जिप. अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने किया विरोध

उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा वे सरकार के बर्खास्त करने के मामले को लेकर हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे.

देहरादून: उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सरकार द्वारा बर्खास्त किए जाने पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बदले की भावना से यह फैसला लिया है.

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि पहले सरकार ने उन्हें हाईकोर्ट के नोटिस में क्लीन चिट दी थी. अब एकदम से कैसे मैं दोषी हो गया हूं. दीपक ने कहा वे इसको लेकर कोर्ट की शरण में जाएंगे. दीपक ने कहा में अपने पद पर बना रहूंगा.

बर्खास्तगी के फैसले का दीपक बिजल्वाण ने किया विरोध

पढ़ें- जेपी नड्डा से मिले सीएम तीरथ, बीएल संतोष और अनिल बलूनी से भी हुई मुलाकात

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने उन्हें अध्यक्ष बनाया है धामी सरकार ने नहीं. उन्होंने कहा धामी सरकार अब कुछ ही दिनों की मेहमान है.

पढ़ें- सावधान!.. देहरादून में बिना मास्क बाजार जाने पर प्रतिबंध, पकड़े गए तो ₹500 जुर्माना

बता दें वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को बर्खास्त कर दिया है. जिसको लेकर आदेश भी जारी हो चुका है. जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगे थे. जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया. साथ ही जिला पंचायत उत्तरकाशी के अभियंता संजय कुमार को भी वित्तीय अनियमितता के मामले में निलंबित किया गया. सरकार ने वित्तीय अनियमितता मामले पर एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated :Jan 8, 2022, 3:55 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.