ETV Bharat / state

दीवाली से पहले हो सकता है धामी मंत्रिमंडल का विस्तार, आज बीएल संतोष तो 4 अक्टूबर को दुष्यंत गौतम का दौरा

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 6:34 AM IST

उत्तराखंड में दीपावली से पहले धामी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री धामी के औचक दिल्ली दौरे के दौरान कैबिनेट विस्तार पर मंथन हुआ है. बताया जा रहा है कि ये भी मंथन हुआ है कि मंत्रिमंडल से किसकी छुट्टी होगी और कौन-कौन नए लोग जगह पाएंगे.

Dhami Cabinet
धामी कैबिनेट

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के औचक दिल्ली दौरे से उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल से किसकी छुट्टी होगी और कौन नए लोग मंत्रिमंडल में शामिल होंगे इसका पूरा खाका बना लिया गया है.

बीएल संतोष का उत्तराखंड दौरा: BJP के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आज उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. बीएल संतोष भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित गोष्ठी में शामिल होंगे. ऐसी संभावना है कि वो भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर भी पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही संघ और भाजपा के नेताओं और मुख्यमंत्री से भी बीएल संतोष की मुलाक़ात होगी.

4 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम: 4 अक्टूबर को उत्तराखंड के बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम का दौरा है. दुष्यंत गौतम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत महामंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही उनकी मुख्यमंत्री से भी मंत्रणा होगी. उत्तराखंड में सरकार के विस्तार को लेकर भी चर्चा होगी ऐसी उम्मीद है.

दीपावली से पहले हो सकता है धामी मंत्रिमंडल का विस्तार: बीजेपी संगठन के बड़े नेताओं के इन दौरों को देखते हुए ऐसी संभावना है कि दीपावली के पहले उत्तराखंड में धामी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. धामी के औचक दिल्ली दौरे में इस पर मंथन हुआ है. दिल्ली में बीजेपी हाईकमान के साथ सीएम धामी की ये भी चर्चा हुई कि किसकी मंत्रिमंडल से छुट्टी होगी और कौन नया विधायक मंत्रिमंडल में आएगा.

अभी सीएम समेत 9 मंत्री हैं: उत्तराखंड में अभी मुख्यमंत्री धामी समेत कुल 9 मंत्री हैं. उत्तराखंड में 12 मंत्री हो सकते हैं. इस तरह तीन मंत्रियों की मंत्रिमंडल में जगह खाली है. कुछ मंत्रियों को बदलने के साथ तीन नए मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि धामी के दौरे के दौरान प्रदेश अध्यक्ष को भी पार्टी आलाकमान ने इसीलिए दिल्ली बुलाया था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार, CM के पास 23 तो दूसरे मंत्री भी संभाल रहे कई विभाग

कौन कौन गए थे दिल्ली: मुख्यमंत्री धामी दिल्ली दौरे पर गए थे. उनके साथ दो मंत्री भी दिल्ली दौरे पर थे. इन मंत्रियों में हैवीवेट मंत्री सतपाल महाराज और धनसिंह रावत भी शामिल थे. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी दिल्ली बुलाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.