Dehradun Police Action: 123 बदमाशों पर लगा गैंगस्टर, 10 की प्रॉपर्टी होगी अटैच, 24 बदमाश तड़ीपार

Dehradun Police Action: 123 बदमाशों पर लगा गैंगस्टर, 10 की प्रॉपर्टी होगी अटैच, 24 बदमाश तड़ीपार
देहरादून में दिनों-दिन क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है. जिस पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस अब अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. जिससे देहरादून की फिजा शांत बनी रहे.
देहरादून: राजधानी देहरादून में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई करने जा रही है. जिसमें कई अपराधियों पर तड़ीपार की कार्रवाई होगी तो कई की प्रॉपर्टी पर चाबुक चलेगा. बीते कुछ सालों में राजधानी देहरादून का क्राइम रेट बढ़ा है. जिसमें सबसे ज्यादा चोरियां, डकैती, नशा और जमीनों सम्बन्धित क्राइम में इजाफा हुआ है. जिस पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है. जिसमें 24 आदतन आपराधियों को तड़ीपार, 10 गैंगेस्टर आपराधियों की प्रॉपर्टी अटैच करने की कार्रवाई करने जा रही है.
एक्शन मोड पर पुलिस: पुलिस और प्रशासन ने मिलकर दून के कई अपराधियों पर शिकंजा कसा है. पिछले 6 महीनो में पुलिस ने 123 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. इनमें जमीन और नशे के तस्कर सबसे ज्यादा हैं. वहीं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि सभी गैंगस्टर अपराधियों में से 10 ऐसे अपराधी हैं, जिन्होंने गलत तरीके से संपत्ति अर्जित की है. इन सभी के खिलाफ जल्द प्रॉपर्टी अटैच की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
एसएसपी ने कहा कि धोखाधड़ी के मामलों में अभियुक्त प्रदीप कुमार गर्ग, अनिल कुमार गर्ग और उनके सहयोगियों, दीपक मित्तल, राजपाल वालिया, साजिद, संजीव मलिक, राकेश त्यागी व उनके सहयोगियों, चोरी व लूट की घटनाओं में फौजीनाथ उर्फ चिमटी व उसके सहयोगियों, परीक्षा घोटाले में सैयद सादिक मूसा, हाकम सिंह व उनके सहयोगियों और डकैती के मामलों में महबूब, मुनव्वर, शमीम व उनके सहयोगियों सहित कुल 123 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गयी. साथ ही इन आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. अब तक साजिद और अतीक अहमद की संपत्ति जब्त करने के लिए जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है.
पढ़ें-Child Marriage: घर वाले करा रहे थे जबरन शादी, नाबालिग पुलिसकर्मियों से बोली- मैं पढ़ना चाहती हूं
क्राइम क्रंट्रोल करने की पहल: इस मामले में देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि जमीन के घपलेबाजों, नशा तस्करों, चोरों और परीक्षा में घपले बाजी करने वाले आरोपियों पर जिले में गैंगस्टर लगाई गई है. दलीप सिंह ने बताया कि बीते जुलाई से लेकर अक्टूबर तक गैंगस्टर के 8 केस दर्ज किये गये हैं. इनमें से 45 लोग आरोपी बनाए गए हैं. इनमें लूट चोरी के 12, नशा तस्करी के दो, धोखाधड़ी में 29 और अन्य गड़बड़ी में दो लोगों पर गैंगस्टर लगाया गया है. नवंबर से अब तक कुल 13 गैंगस्टर के केस दर्ज करते हुए 78 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
