ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती करने वाले दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, कैश-जेवरात बरामद

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 2:55 PM IST

देहरादून पुलिस ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर हुई डकैती मामले में दो इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वसीम और नावेद को देहरादून की आशारोड़ी पोस्ट इलाके से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 3 लाख 24 हजार नकद, चांदी और सोने के कीमती आभूषण, 2 देसी तमंचे, जिंदा कारतूस और लूट की रकम से खरीदी गई बाइक बरामद की है.

dehradun Police arrested two accused
प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामला

देहरादून: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई शीशपाल अग्रवाल के घर हुई डकैती मामले में देहरादून पुलिस ने फरार अभियुक्तों में से 25 हजार के दो इनामी बदमाश वसीम और नावेद को देहरादून के आशारोड़ी पोस्ट इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त वसीम उर्फ काला और नावेद के कब्जे लूटी गई रकम में से 3 लाख 24 हजार नकद, चांदी और सोने के कीमती आभूषण, 2 देसी तमंचे, जिंदा कारतूस और लूट की रकम से खरीदी गई बाइक बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार अभी तक डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले मुजफ्फरनगर निवासी तौकीर और नावेद गैंग के तीन से चार सदस्य फरार चल रहे हैं. जिनकी धरपकड़ की कोशिश जारी है.

दोनों आरोपी का यूपी से ताल्लुक: पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात डकैत नावेद उर्फ काला पुत्र इकबाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के कोतवाली इलाके नियाजुपुरा का रहने वाला है, जबकि उसका साथी वसीम उर्फ काला पुत्र शराफत उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार का रहने वाला है.

दो इनामी बदमाश गिरफ्तार.

नावेद का आपराधिक इतिहास: देहरादून पुलिस ने बताया कि आशारोड़ी क्षेत्र से घेराबंदी कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. नावेद पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात डकैत है. जिसके खिलाफ डकैती, लूट, अपहरण और पुलिस से मुठभेड़ जैसे संगीन किस्म के 8 मुकदमे दर्ज हैं. वर्ष 2018 में नावेद की उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर पुलिस से मुठभेड़ हुई थी, इस दौरान उसके पैर में गोली लगी थी. नावेद हार्डकोर क्रिमिनल है. जिसका ताल्लुक मेरठ मुजफ्फरनगर के तौकीर गैंग से भी है.
ये भी पढ़ें: प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के डकैती मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई नकदी भी बरामद

12 लाख नकद और लाखों के जेवरात बरामद: देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस डकैती में अब तक तौकीर और नावेद गैंग के 7 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं. जबकि अभी इस दोनों गिरोह के कई लोग फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है. वहीं, अभी इस घटना में लूटी गई 20 लाख की रकम से अब तक लगभग 12 लाख रुपए कैश सहित लाखों के जेवरात और घटना में प्रयुक्त हथियार, असलहा, दुपहिया और चौपहिया वाहन बरामद किए जा चुके हैं.

देहरादून अपने ससुराल में छुपने आया था नावेद: एसएससी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि डकैती का आरोपी नावेद का ससुराल देहरादून में है. उसे पकड़ने के लिए लगातार धरपकड़ चल रही थी. इसी बीच वह पुलिस को चकमा देकर 1 दिन पहले ही देहरादून अपने ससुराल पनाह लेने आ रहा था. मुखबिर की सूचना पर उसको वसीम के साथ आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास जंगल के इलाके में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.

Last Updated :Oct 31, 2022, 2:55 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.