ETV Bharat / state

मसूरी में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 7 दिन में पूरा होगा टारगेट

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 5:24 PM IST

mussoorie
मसूरी

देहरादून स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति ने मसूरी में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. स्वास्थ्य विभाग की 18 टीमें अगले एक हफ्ते तक घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाएंगे.

मसूरीः देहरादून स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति ने मसूरी में घर-घर जाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत कर दी है. पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने की. उन्होंने कहा कि भारत पोलियो मुक्त हो गया है, लेकिन पोलियो लौट सकता है. इसलिए बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना अति आवश्यक है. इससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर से भी बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकता है.

मसूरी में पल्स पोलिया अभियान की शुरुआत की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर 5 साल और उससे छोटे बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जा रही है. मसूरी कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति देहरादून द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग-अलग क्षेत्र में जाकर 5 साल और उससे छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का काम कर रहे हैं. वहीं, अगल एक हफ्ते तक स्वास्थ्य विभाग की 18 टीम घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाएंगे.

उन्होंने कहा कि मसूरी क्षेत्र में 4500 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि देहरादून के समस्त अभिभावक अपने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं. कोरोना महामारी के संवेदनशील दौर में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि घर-घर पोलियो की खुराक पिलाते समय स्वास्थ्य कर्मी व अभिभावक कोविड से सुरक्षा के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें.

ये भी पढ़ेंः सतपाल महाराज ने पोखड़ा को दी स्टेडियम की सौगात, कई योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

ऑस्टियोपोरोसिस कैंप का आयोजनः मसूरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में हड्डी विशेषज्ञ डॉ. अमित कंसल सिटी अस्पताल देहरादून द्वारा हड्डियों को लेकर ऑस्टियोपोरोसिस कैंप गांधी निवास सोसायटी शिशु मंदिर परिसर में आयोजित किया गया. कैंप में डेंसिटी एंड न्यूरोपैथी डिटेक्शन मशीन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के मुफ्त प्रशिक्षण किया गया. सिटी अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अमित कंसल ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करीब 70 मरीजों का प्रशिक्षण किया गया. प्रशिक्षण के दौरान ज्यादातर मरीजों के कमर दर्द और कैल्शियम की भारी कमी पाई गई.

डॉ. अमित कंसल ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को नियमित रूप से व्यायाम एवं अच्छी डाइट लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हड्डी रोग की समस्या अनियमित जीवन शैली और उठने-बैठने व सोने के गलत तरीके से होती है. हड्डी संबंधी समस्याएं एक तय आयु के बाद अधिकांश लोगों को होती है. वर्तमान समय में कम उम्र में भी वजन बढ़ने, अनियमित खानपान और व्यायाम न करने से घुटना संबंधी समस्या हो रही है.

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को इस उम्र में घुटनों में भरा लिक्विड सूख जाता है. फिजियोथेरेपिस्ट की निगरानी में कुछ विशेष व्यायाम से राहत मिलेगी. दूध और इससे बने प्रोडक्ट लें. फिर भी परेशानी ठीक न हो तो विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.