ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिंकजा कसने की तैयारी, FDA पर दूध सप्लायर ने किया हमले का प्रयास

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 10:27 PM IST

देहरादून खाद्य सुरक्षा अथॉरिटी की टीम त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. इसी कड़ी में आज सूचना के आधार पर चेकिंग के लिए पहुंची टीम पर नेहरू कॉलोनी के 6 नंबर पुलिया के पास दूध सप्लायरों ने हमले का प्रयास किया. मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. वहीं, टीम ने 12 सैंपल लेकर जांच के लिए रुद्रपुर राजकीय लैब में भेज दिया.

Dehradun Food Safety Authority
मिलावटखोरों पर शिंकजा कसने की तैयारी

देहरादून: त्योहारी सीजन को देखते हुए देहरादून खाद्य सुरक्षा अथॉरिटी (Dehradun Food Safety Authority) की टीम ने दूध, पीनर, मावा और मिठाईयों की सैंपल की जांच शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज FDA टीम ने नेहरू कॉलोनी, धर्मपुर सहित कई इलाकों में सहारनपुर से दूध, पनीर और मावा लाने वाले वाहनों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया. इस दौरान 12 सैंपल को जांच के लिए रुद्रपुर राजकीय लैब भेजा गया.

दीपावली और त्योहारी सीजन में नकली दूध, पनीर जैसे खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए एफडीए टीम ने चेकिंग अभियान चलाया (FDA team launched checking campaign). इस कड़ी में नेहरू कॉलोनी के 6 नंबर पुलिया के पास सहारनपुर से आने रहे दूध वाहन चालक ने एफडीए टीम ने हमले का प्रयास किया. जिसके बाज FDA की टीम ने तत्काल पुलिस को मौके पर बुलाया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया.

त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिंकजा

मामले में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने कहा कि सुबह सूचना मिली कि 6 नंबर पुलिया के पास एक मिल्क वैन खड़ी है. जिसके बाद फूड सेफ्टी विजिलेंस (Food Safety Vigilance) के उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद रतूड़ी को मिल्क वैन रोकने के लिए 6 नंबर पुलिया में भेजा गया, लेकिन जैसे ही उन्होंने वाहन रोकने का प्रयास किया तो दूध सप्लायर ने उन पर हमला करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: घर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, ड्राइवर सिर पर आई गंभीर चोट

हालांकि, सूचना मिलते ही जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित पूरी टीम मौके पर पहुंच गई. आरोपित दूध सप्लायर के वाहन से पनीर का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए रुद्रपुर राजकीय लैब भेज दिया गया. वहीं, टीम पर हमला करने का प्रयास करने वाले आरोपियों के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.

देहरादून जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने कहा कि त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. सहारनपुर इलाके से आने वाले दूध, पनीर और मावा में मिलावट की आशंका को देखते देहरादून फूड सेफ्टी टीम और FDA विजिलेंस टीम संयुक्त रुप से कार्रवाई आगे भी जारी रखेगी.

चंपावत में भी खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट: त्योहारों के आते ही मिलावटखोरों का भी सीजन आ जाता है. ऐसे में करवा चौथ और दीपावली पर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए चंपावत खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. इसको लेकर चंपावत खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने आज चंपावत बाजार में मिठाई और फॉरच्यून दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने कई खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा.

Last Updated :Oct 13, 2022, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.