ETV Bharat / state

अमृत महोत्सव-2021 के तहत दून में साइकिल रैली का आयोजन, खेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 5:13 PM IST

अमृत महोत्सव-2021 के तहत देहरादून में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. 25 किमी की रैली आमवाला रायपुर से शुरू होकर सहस्त्रधारा, केसरवाला से होते हुए आमवाला रायपुर युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में खत्म हुई.

dehradun
देहरादून

देहरादून: स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के तहत देशभर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव-2021 के अंतर्गत राजधानी देहरादून में युवाओं ने रायपुर से 25 किलोमीटर की साइकिल रैली का आयोजन किया गया. खेल मंत्री अरविंद पांडे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

गौरतलब है कि यह साइकिल रैली युवा कल्याण विभाग और खेल विभाग ने संयुक्त रूप से आयोजित की. रैली में प्रदेश भर के लगभग 100 महिला-पुरुष प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. वहीं, 25 किलोमीटर की इस साइकिल रैली की शुरूआत आमवाला रायपुर स्थित युवा कल्याण विभाग के कार्यालय से की गई थी. रैली सहस्त्रधारा, केसरवाला से होते हुए आमवाला रायपुर युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में खत्म हुई.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना से अब तक 7213 लोगों को मिला लाभ

इस दौरान खेल मंत्री अरविंद पांडे की ओर से साइकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक सूट भेंट कर सम्मानित किया गया. खेल मंत्री ने कहा कि देशभर में मनाया जा रहा अमृत महोत्सव इस बात का संदेश देता है कि देश की प्रगति के लिए सभी भेदभाव भुलाकर सभी को एकजुट होकर चलना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.