ETV Bharat / state

युवक से बिटकॉइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी, साइबर पुलिस ने वापस कराई कमाई

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 11:04 AM IST

हरिद्वार निवासी शख्स से साइबर ठगों ने ऑनलाइन बिटकॉइन ट्रेडिंग के नाम पर 1 लाख 25 हजार रुपए ठग लिए. मामले पर कार्रवाई करते हुए देहरादून साइबर पुलिस द्वारा पूरी धनराशि वापस कराई गई. वहीं, 2021 और 18 जुलाई 2022 तक 2 करोड़ 16 लाख 73 हजार 218 रुपए की धनराशि देहरादून साइबर पुलिस द्वारा वापस कराई गई है.

cyber crime
साइबर क्राइम

देहरादूनः उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश के लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा ठगने पर एसटीएफ और साबर पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. आदेशों के पालन में थाना साइबर पुलिस उत्तराखंड हेल्पलाइन 1930 द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसमें साइबर अपराध में विभिन्न माध्यमों से पीड़ितों के साल 2021 में 1 करोड़ 12 हजार 463 रुपए और साल 2022 में अब तक 1 करोड़ 16 लाख 60 हजार 755 रुपए वापस यानी 2021 और 18 जुलाई 2022 तक कुल 2 करोड़ 16 लाख 73 हजार 218 रुपए की धनराशि रिकवर कराई है.

वहीं, हरिद्वार निवासी शख्स द्वारा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून की हेल्पलाइन को शिकायत दर्ज कराई गई थी कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन बिटकॉइन ट्रेडिंग से धनराशि कमाने का लालच देकर एक लाख 25 हजार की ठगी की गई. इस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से साहिबा हेल्पलाइन इंडस्ट्रीज द्वारा शिकायतकर्ता की पूरी धनराशि एक लाख 25 हजार वापस कराए गए.
ये भी पढ़ेंः रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती महिला ने जमकर मचाया उत्पात, जानिए क्या है मामला

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को नसरीन निवासी ग्राम सुभानपुर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार द्वारा जानकारी दी गई थी कि अनजान व्यक्ति द्वारा पीड़िता को support@coinsflair.com से मेल भेज कर खुद को ऑनलाइन बिटकॉइन ट्रेडिंग से बताकर धनराशि कमाने के संबंध में विभिन्न मुल्कों के नाम पर पीड़िता से 1 लाख और उसके बाद 25 हजार रुपए प्राप्त करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.