ETV Bharat / state

कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व फौजी से ठगे ₹6 लाख, ट्रांसजेंडर बनकर पुलिस को देता रहा चकमा, आखिर पहुंचा जेल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2023, 11:53 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 2:06 PM IST

Fraud in the name of job सेना का एक रिटायर्ड सैनिक लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था. देहरादून के एक शख्स के साथ भी इसने 6 लाख रुपए की ठगी की. हद तो ये हो गई कि जिस शख्स को ठगा उसके बेटे को टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया. पुलिस ने जब इस ठग की तलाश की तो इसने ट्रांसजेंडर बताकर अपनी पहचान छिपाई. लेकिन कानून के लंबे हाथ इस ठग तक पहुंच ही गए. Dehradun crime news

Dehradun crime news
देहरादून समाचार

देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले सेना से रिटायर्ड एक आरोपी को जाखन से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए लोगों के बीच ट्रांसजेंडर बनकर रह रहा था.

कनाडा में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी: 11 फरवरी 2022 को सुरेंद्र गुसाईं निवासी कारगी बंजारावाला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2020 में उनकी मुलाकात सेना से रिटायर्ड प्रशांत गुरुंग से हुई थी. प्रशांत ने बताया था कि वह युवकों की विदेश में नौकरी लगवाता है. सुरेंद्र ने भी अपने बेटे पंकज की नौकरी विदेश में लगाने की बात कही थी. प्रशांत ने कहा था कि वह उनके बेटे की नौकरी कनाडा के एक होटल में लगवा देगा.

टूरिस्ट वीजा पर भेज दिया दुबई: इसके साथ ही प्रशांत ने सुरेंद्र से दस्तावेजों के साथ छह लाख रुपए लिए. कुछ दिन बाद प्रशांत ने पंकज को दुबई जाकर वीजा देकर वहां से कनाडा भेजने की बात कही. लेकिन पंकज जब दुबई पहुंचा तो पता चला कि प्रशांत ने पंकज को टूरिस्ट वीजा दिया है. उसके बाद जब पंकज ने प्रशांत से बात करनी चाही तो प्रशांत ने अपना मोबाइल बंद कर दिया.

ठग प्रशांत ट्रांसजेंडर बता कर पुलिस को दे रहा था चकमा: इससे सुरेंद्र गुसाईं को ठगे जाने का अहसास हुआ. सुरेंद्र गुसाईं की तहरीर के आधार पर आरोपी प्रशांत के खिलाफ थाना राजपुर में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. आरोपी प्रशांत के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने के बाद फरार हो गया था. पुलिस से बचने के लिए वह लोगों के बीच खुद को ट्रांसजेंडर बताया करता था. इसके लिए वह अपना नाम प्रशांत गुरुंग के बजाय पायल बताता था.

जेल भेजा गया नौकरी के नाम पर ठगने वाला प्रशांत गुरुंग: थाना राजपुर प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. लेकिन आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी प्रशांत को जाखन क्षेत्र से गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: नौकरी के नाम पर झांसा देकर लूटते थे पैसे, फिर देते थे दूसरों को फंसाने की ट्रेनिंग, तय था प्रति व्यक्ति रेट
ये भी पढ़ें: STF Busted Gang: सरकारी नौकरियों के नाम पर ठगी ने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Last Updated : Aug 29, 2023, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.