ETV Bharat / state

मसूरी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा पिकअप, दो गंभीर घायल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2024, 11:21 AM IST

Mussoorie Road Accident मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने खाई से निकाला. जिसके बाद दोनों को मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मसूरी: देहरादून मसूरी मार्ग पर कब्रिस्तान के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई से निकाला. जिसके बाद टीम ने 108 की मदद से घायलों को मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को देहरादून रेफर कर दिया है.

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा पिकअप: गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हादसों में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. वहीं पहाड़ों की रानी कहे जाने वाली मसूरी में सड़क हादसा सामने आया है. मसूरी पुलिस ने बताया कि सुबह के समय एक पिकअप वाहन यूके 17 सीए 1609 मसूरी से देहरादून की ओर जा रहा था, तभी कब्रिस्तान के पास मोड पर अचानक से पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में वाहन में सवार नौशाद (42) पुत्र स्वर्गीय बदरू और वसीम (26) पुत्र जब्बार, निवासी ग्राम चोली शहाबुद्दीन थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें-सड़क हादसों से दहला उत्तराखंड, काशीपुर और लक्सर में दो दुर्घटनाओं में 22 लोग घायल

हादसे में दो लोग गंभीर घायल: जिनको स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकला गया और 108 की मदद से दोनों को उप जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है. वहीं घटना की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.