ETV Bharat / state

फर्जी आईडी से किया लोन का 'खेल', बैंकों को लगाया चूना, दून में पकड़ा गया 'नटवरलाल'

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 7:16 PM IST

Finance by taking loan on fake ID देहरादून पुलिस ने फर्जी आईडी पर लोन लेकर गाड़ियां फाइनेंस करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शख्स के पास से 4 वाहन और 10 फर्जी पहचान पत्र बरामद किया है.

dehradun
देहरादून

देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ा नटवरलाल.

देहरादूनः फर्जी आईडी पर लोन, वाहन और मोबाइल फोन फाइनेंस करवाने वाला नटवरलाल को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 वाहन और कई फर्जी पहचान पत्र बरामद किए हैं. आरोपी ने बैंक से फर्जी लोन प्राप्त कर कुल 8 वाहनों को अलग-अलग नाम से फाइनेंस करवाए हैं. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ टिहरी जिले में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है. टिहरी पुलिस द्वारा आरोपी पर 5 हजार का इनाम रखा गया है. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.

पुलिस के मुताबिक, 15 सितंबर को डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में वाहन चेंकिग के दौरान टूटी हुई नंबर प्लेट की बाइक को रोका और पूछताछ की. बाइक सवार ने अपना नाम आदित्य जोशी बताया. बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर ऑनलाइन चैक करने पर वाहन का इंजन और चेसिस संख्या में अलग-अलग मिले. इसके बाद पुलिस बाइक सवार को थाने ले गई. थाने में पूछताछ पर युवक ने अपना असली नाम ललित दुग्ताल निवासी धारचूला पिथौरागढ़ बताया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने फर्जी आईडी बनाकर अलग-अलग बैंकों से लोन प्राप्त कर बाइक, स्कूटी और कई महंगे मोबाइल खरीदे हैं. जिन्हें बाद सस्ते दामों पर दूसरे व्यक्तियों को बेच देता है. पुलिस ने बताया कि युवक पहले भी फर्जी आईडी पर टिहरी और देहरादून से कई वाहन और मोबाइल फोन फाइनेंस करा चुका है, जिन्हें अन्य लोगों को सस्ते में बेच देता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक आई फोन, हार्ड डिस्क, अलग-अलग नामों से विभिन्न आईडी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग लड़की को ड्रग्स के धंधे में धकेलने वाली स्मैक तस्कर रेखा साहनी गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए बदल रही थी ठिकाने

एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने टिहरी और देहरादून से फर्जी पासपोर्ट, असम से फर्जी पैन कार्ड बनवाने की बात कबूली है. इसके साथ ही गोवा में फर्जी तरीके से किसी अन्य नाम से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया जाना भी सामने आया है. आरोपी के कब्जे से 10 आधार कार्ड, (नाम- आदित्य सिंह, आदित्य उपाध्याय, यशवंत सिंह, ललित जोशी, रक्षित द्विवेदी) 3 पैन कार्ड, एक पासपोर्ट, एक वोटर आईडी कार्ड, 4 ड्राइविंग लाइसेंस और 4 मार्कशीट बरामद की गई है.

Last Updated : Sep 16, 2023, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.