ETV Bharat / state

महंगे गिफ्ट का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह पर बड़ा खुलासा, देशभर से सामने आए 913 मामले, 46 मुकदमे दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 11:01 PM IST

Cheating worth lakhs in name of sending gift महंगे उपहार का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों पर 46 मुकदमे दर्ज हैं, जिन्हें उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल और बैंक खातों की भी जांच की है.

UTTARAKHAND STF
उत्तराखंड STF

देहरादूनः उत्तराखंड एसटीएफ ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक और व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल तैयार कर दोस्ती करके ठगी करने वाले गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों के मोबाइल और बैंक खातों की जांच कर रही है. चारों आरोपियों के खिलाफ देशभर में 46 एफआईआर समेत 913 आपराधिक मामले हैं.

पीड़ित को बनाया शिकार: लक्सर, हरिद्वार निवासी राजकुमार ने लक्सर कोतवाली को शिकायत दी थी कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर कैथोलिक नन नाम के शख्स ने उससे संपर्क किया. कैथोलिक (आरोपी)ने उसके साथ व्हाट्सएप के माध्यम से दोस्ती की और प्रभावित होकर घड़ी, आईफोन -13, आई पैड, एप्पल लैपटॉप, गोल्ड चैन और 50 हजार डॉलर गिफ्ट के रूप में भेजने की बात कही. आरोपी ने बताया कि ये सब गिफ्ट एक पार्सल के रूप में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भिजवाएगा. लेकिन एयरपोर्ट पर पार्सल छुड़वाने के लिए कुछ रकम देनी होगी.
ये भी पढ़ेंः महंगे गिफ्ट का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी UP से गिरफ्तार

लालच में गंवाए 15 से ज्यादा रुपए: पीड़ित ने लालच में आकर पार्सल लेने के एवज में अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 15 लाख 71 हजार 820 रुपए दिए. लेकिन रुपए देने के बाद भी कोई पार्सल नहीं मिला. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना लक्सर में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया.

नाइजीरियन गिरोह को देते थे फर्जी बैंक खाते: उत्तराखंड एसटीएफ ने मामले पर जांच करते हुए 9 अक्टूबर को दो आरोपी बहराइच निवासी शिवम तिवारी और रामनरेश को बहराइच से गिरफ्तार किया. उसके बाद पुलिस ने टीम के दो अन्य सदस्य दीपू वर्मा और दलीप गिरी निवासी बहराइच को 12 अक्टूबर को गिरफ्तार किया. उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपू वर्मा और दलीप गिरी ने पूछताछ में बताया कि वे दिल्ली और एनसीआर में विभिन्न नाइजीरियन गिरोह को फर्जी बैंक खाता खोलकर देते हैं. जिससे देशभर में साइबर ठगी को अंजाम दिया जाता है.

ठगी का तरीका: आरोपी स्वयं को विदेशी नागरिक बताकर महंगे गिफ्ट भेजने का लालच देकर पार्सल को एयरपोर्ट से लेने की बात कहते थे. इसके बाद एयरपोर्ट पर पार्सल छुड़ाने के लिए पीड़ित को मोटी रकम देने के लिए कहा जाता था. ऐसे में गैंग के सदस्यों को मोटी रकम तो देते थे लेकिन गिफ्ट के नाम पर उनके साथ ठगी होती थी. आरोपी ठगी के लिए फर्जी सिम, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल और फर्जी खातों का प्रयोग करते हैं.
ये भी पढ़ेंः नन बताकर सोशल मीडिया साइट से की दोस्ती, फिर गिफ्ट भेजने के नाम पर की लाखों की ठगी

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि टीम द्वारा 4 आरोपियों को बहराइच से गिरफ्तार किया गया था. इन आरोपियों से मिले मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जांच करने पर पता चला है कि देशभर में 913 मामलों में 46 मुकदमें पंजीकृत किए गए हैं. सबसे ज्यादा मामले 255 उत्तर प्रदेश के हैं, जिसमें 5 मुकदमे दर्ज हैं. सबसे ज्यादा मुकदमे 28 तेलंगाना में दर्ज हैं, जबकि मामले 85 हैं.

आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में मामले और दर्ज मुकदमे:-

राज्य मामलेदर्ज मुकदमे
उत्तर प्रदेश2555
तेलंगाना 8528
राजस्थान770
महाराष्ट्र581
दिल्ली581
गुजरात541
तमिलनाडु496
हरियाणा391
बिहार 330
पश्चिम बंगाल261
मध्य प्रदेश 240
छत्तीसगढ़241
पंजाब200
कर्नाटक180
ओडिशा130
आंध्र प्रदेश 130
झारखंड 130
उत्तराखंड 130
चंडीगढ़101
असम 90
केरल 90
त्रिपुरा 60
हिमाचल प्रदेश 30
गोवा 20
अरुणाचल प्रदेश20
दादर और नागर हवेली10
मणिपुर 10
अंडमान और निकोबार10
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.