ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने किया रक्तदान, मरीजों को बांटे फल

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 4:51 PM IST

rajin gandhi
राजीव गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको याद किया. इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.

देहरादूनः पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती के उपलक्ष्य पर कांग्रेस भवन में रविवार को कांग्रेस जनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर युवा कांग्रेस की ओर से कांग्रेस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम कांग्रेस जनों ने रक्तदान किया. साथ ही दून अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के कामों को याद किया.

देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह जोगी ने कहा कि आज स्व. राजीव गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. देश में दूर संचार क्रांति लाने का श्रेय भी राजीव गांधी को जाता है. आज डिजिटल इंडिया की जो चर्चा है, उसकी परिकल्पना भी राजीव गांधी ने ही की थी. कांग्रेस जनों ने कहा कि उनकी पहल पर अगस्त 1984 में भारतीय दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स की स्थापना हुई. आज दुनिया उनके कामों को याद करती है.
ये भी पढ़ेंः Sadbhavana Diwas 2023: देश मना रहा कंप्यूटर क्रांति के जनक राजीव गांधी की 79वीं जंयती, जानें क्यों हुआ था उनपर आतंकी हमला

मसूरी में राजीव गांधी को किया याद: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर मसूरी कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर एनएसयूआई के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष नवीन शाह का कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया.

इस दौरान एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के कामों के याद किया. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ने ऐसे समझौते किए जो असम, पंजाब, मिजोरम जैसे अशांत राज्यों में शांति और विकास को वापस लाए. राजीव गांधी ने यह सुनिश्चित किया कि 18 साल के बच्चों को वोट देने का अधिकार मिले.
ये भी पढ़ेंः Watch Rajiv Gandhi Birth Anniversary : सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.