ETV Bharat / state

जी20 के नाम पर कांग्रेसियों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, डामरीकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 7:44 AM IST

Congress Protest in Rishikesh
कांग्रेसियों ने रुकवाया डामरीकरण का काम

ऋषिकेश में सड़क पर डामरीकरण का मामला तूल पकड़ने लगा है. कांग्रेस का आरोप है कि चकाचक सड़क पर दो करोड़ रुपए खर्च कर फिर से डामरीकरण किया जा रहा है, लेकिन जहां सड़कें खराब हैं, वहां सुध नहीं ली जा रही है. इससे पहले ईटीवी भारत ने चकाचक सड़क पर करोड़ों रुपए खर्च कर डामरीकरण करने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद विपक्ष सड़कों पर उतर गया है.

कांग्रेसियों ने रुकवाया डामरीकरण का काम

ऋषिकेशः वीरभद्र रोड पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य को कांग्रेसियों ने रुकवा दिया है. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों का आरोप है कि आईडीपीएल गोल चक्कर से एम्स होते हुए कोयल घाटी को जोड़ने वाली सड़क पहले से ही दुरुस्त है, लेकिन G20 के नाम पर करोड़ों रुपए का बजट इस सड़क पर खपाया जा रहा है. जबकि, शहर के अन्य कई सड़कें बदहाल स्थिति में है, उनकी सुध तक नहीं ली जा रही है.

गौर हो कि ईटीवी भारत ने 'चकाचक सड़क पर करोड़ों रुपए खर्च कर फिर से कर दिया डामरीकरण, जिम्मेदार दे रहे ये दलील' हेडलाइन से एक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद विपक्ष अब सरकार को घेरने जुट गया है. खबर का संज्ञान लेकर नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मियां और जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेसी वीरभद्र रोड पहुंचे. जहां उन्होंने सड़क निर्माण के कार्य में लगे रोलर को रोक दिया.
ये भी पढ़ेंः चकाचक सड़क पर करोड़ों रुपए खर्च कर फिर से कर दिया डामरीकरण, जिम्मेदार दे रहे ये दलील

इतना ही नहीं रोलर पर चढ़कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. राकेश मियां ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के राज में लगातार भ्रष्टाचार चरम पर है. जिसका जीता जागता उदाहरण वीरभद्र रोड पर देखा जा सकता है. आईडीपीएल गोल चक्कर से एम्स होते हुए कोयल घाटी को जोड़ने वाली वीरभद्र रोड पहले से ही ठीक-ठाक हालत में है, लेकिन करोड़ों रुपए का बजट G20 के नाम पर ठिकाने लगाने के लिए इस सड़क को ही दोबारा से निर्माण किया जा रहा है. जबकि, शहर की कई सड़कें बदहाल स्थिति में है. जिनकी तरफ देख भी नहीं रहे हैं.

सवाल ये उठ रहा है कि आखिर ठीक-ठाक सड़क पर दोबारा सड़क निर्माण क्यों किया जा रहा है? जबकि G20 के तहत किसी भी कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को इस सड़क से ले जाने का कोई कार्यक्रम अभी तक तय नहीं किया गया है. कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. जीरो टॉलरेंस के नाम पर केवल जनता को गुमराह किया जा रहा है. ऋषिकेश के 40 वार्डों में सड़कों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है, इसका अंदाजा शहर के जनप्रतिनिधि खुद सड़कों को देखकर लगा सकते हैं, लेकिन कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं है.

Last Updated :Apr 22, 2023, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.