ETV Bharat / state

मॉनसून सत्र में उठा पुलिस ग्रेड-पे का मामला, CM बोले- जल्द होगा फैसला

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 7:52 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन पुलिस ग्रेड-पे के मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले पर फैसला लिया जाएगा.

dehradun
देहरादून

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को उत्तराखंड पुलिस ग्रेड पे के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद सदन में अपनी बात रखी. सीएम धामी ने जल्द ग्रेड पे पर बीच का रास्ता निकालने की बात कही.

बुधवार को विधानसभा मॉनसून सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार रहा. सदन में महंगाई, बेरोजगारी के अलावा विपक्ष ने नियम-58 के तहत पुलिस ग्रेड पे को लेकर भी सवाल किया, जिस पर शून्यकाल में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में पहुंचकर पुलिस के रुके ग्रेड पे पर अपनी बात रखी.

मॉनसून सत्र में उठा पुलिस ग्रेड-पे का मामला

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब से उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, वह पुलिस ग्रेड-पे के मामले पर बेहद संवेदनशील हैं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह पुलिसकर्मियों के कर्तव्य और समर्पण के प्रति बेहद संवेदनशील हैं. वह सभी पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करते हैं, साथ ही उन्होंने कोविड काल में पुलिसकर्मियों द्वारा की गई सेवा को लेकर पुलिस कर्मियों का आभार जताया.

ये भी पढ़ेंः राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को सौगात, 11 फीसदी बढ़ाया गया महंगाई भत्ता, एरियर भी मिलेगा

उन्होंने कहा कि पुलिस ग्रेड पे पर सरकार द्वारा एक कमेटी गठित की गई थी, जिसकी रिपोर्ट उनके पास आ चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस मामले को आगामी मंत्रिमंडल की बैठक में लाएंगे और जल्द ही इस विषय पर राज्य हित में कोई बेहतर फैसला लेंगे.

Last Updated : Aug 25, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.