ETV Bharat / state

CM पुष्कर सिंह धामी ने पुस्तक 'द लीजेंड ऑफ भगत दा' का किया विमोचन

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:18 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 10:09 AM IST

आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का जन्म दिन था. इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में उनके ऊपर लिखी गई पुस्तक 'द लीजेंड ऑफ भगत दा' विमोचन किया.

CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के जीवन पर आधारित पुस्तक 'द लीजेंड ऑफ भगत दा' का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में विमोचन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल कोश्यारी ने सामान्य परिवेश में रहकर शिखर छूने का कार्य किया है और अपने पुरुषार्थ से महानता प्राप्त की है.

मुख्यमंत्री ने पुस्तक के लेखक एवं प्रकाशकों को भगत सिंह कोश्यारी के जन्मदिन के अवसर पर पुस्तक का लोकार्पण के लिए बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके सानिध्य में आगे बढ़ने का मौका मिला है, उनके व्यक्तित्व का हर पहलू प्रेरणादायी है. वे सहजता की प्रतिमूर्ति हैं. वे व्यक्ति के साथ मिशन हैं. वे राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं गौरव के भी प्रतीक हैं. अपने जीवन की शुरुआत में ही उन्होंने एक राजनेता के साथ ही कुशल शिक्षक के रूप में समाज को दिशा देने का कार्य किया.

पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा सत्र अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित, अग्निपथ योजना पर विपक्ष ने किया वॉकआउट

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में 30 वर्षों से लंबित टिहरी डैम को उसके पूर्ण स्वरूप में लाने का श्रेय भी कोश्यारी को है. प्रदेश में ऊर्जा मंत्री रहते उन्होंने इसके लिए राजनैतिक नफा नुकसान की चिंता न करते हुए बांध बनाने में अपना योगदान दिया.

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने पुस्तक को प्रेरणादायी बताते हुए कोश्यारी को बड़े दिल वाला जन नेता बताया. उन्होंने कहा कि वे चौपाल में रहें या राजभवन में उनकी दिनचर्या साधारण ही रहती है. पुस्तक के लेखक बीएस जोगदण्डे और संकल्पना सहयोगी रविमोहन अग्रवाल ने पुस्तक के विषय वस्तु की जानकारी दी.

Last Updated :Jun 18, 2022, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.