ETV Bharat / state

दून अस्पताल की नई OT बिल्डिंग का CM धामी ने किया लोकार्पण, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 12:57 PM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज के ओटी इमरजेंसी भवन का उद्घाटन (OT Emergency building inaugurated) किया. इसके साथ ही आज से अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगी. इस नई बिल्डिंग में आधुनिक मशीनें रखी गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादूनः सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने पटेल नगर स्थित दून मेडिकल कॉलेज की ओटी (ऑपरेशन थियेटर) इमरजेंसी बिल्डिंग का लोकार्पण किया. इस नई बिल्डिंग में ऑपरेशन थियेटर और इमरजेंसी वार्ड के साथ आईसीयू भी है. इसके साथ ही आज से अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजान दास, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार मौजूद रहे.

गौरतलब है कि दून मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर विभिन्न भवनों के लोकार्पण का सिलसिला जारी है. पिछले एक दशक से इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण को कछुए की गति से आगे बढ़ाया जा रहा है. बड़ी बात यह है कि एक ही मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग परिसर का पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत और अब सीएम पुष्कर सिंह धामी भी लोकार्पण कर चुके हैं. जबकि अब एक बार फिर ऐसे ही एक भवन का लोकार्पण सीएम धामी ने किया है.
ये भी पढ़ेंः चिंताजनकः पहाड़ों की तरफ बढ़ रहा दिल्ली का जहर, 3 गुना विषैली हुई हवा

दून मेडिकल कॉलेज के निर्माण से जुड़े ऐसे कई सवाल हैं जो न केवल एजेंसी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, बल्कि चिकित्सा शिक्षा के अधिकारियों पर भी सवाल उठा रहे हैं. जिनकी देखरेख में इस निर्माण को तय सीमा के बाद बमुश्किल पूरा किया जा रहा है. दरअसल, बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज की समय सीमा के लंबे समय बाद जाकर भी मेडिकल कॉलेज को अब तक पूरा नहीं किया सका है. यही नहीं, इस दौरान रेट रिवाइज कर राज्य सरकार और केंद्र को भी इसका नुकसान हुआ है. हालांकि, परियोजना के देरी से आगे बढ़ने को लेकर उनके अपने तर्क हैं. लेकिन इससे महंगाई के चलते रेट रिवाइज का सीधा असर सरकार को बजट खर्च के रूप में करना होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.