ETV Bharat / state

खेल महाकुंभ 2021: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ, खेलों को बढ़ावा देने की कही बात

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 3:36 PM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2021 का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में खेल मंत्री अरविंद पांडे मौजूद है. इस दौरान सीएम धामी ने हर क्षेत्र में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की बात कही.

Khel Mahakumbh 2021
खेल महाकुंभ 2021

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने आज राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2021 का शुभारंभ किया. इस मौके पर खेल मंत्री अरविंद पांडे सहित खेल और युवा कल्याण विभाग के तमाम लोग मौजूद रहे. खेल महाकुंभ के आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है. इस दौरान सीएम धामी ने हर क्षेत्र में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की बात कही.

राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्तर, जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंगल दलों को वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड प्रदान किए हैं.

खेल महाकुंभ 2021 शुरू.

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं: इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि खेल महाकुंभ 2021 में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को नई खेल नीति के अनुसार सभी सुविधाएं मिलेंगी. पीआरडी स्वयंसेवकों को भी होमगार्ड जवानों की भांति प्रतिदिन 70 रुपए मानदेय बढ़ाया जाएगा. पीआरडी स्वयं सेवकों को सामाजिक सुरक्षा बीमा का लाभ दिया जायेगा एवं पीआरडी स्वयं सेवक की ड्यूटी के दौरान मुत्यु होने पर उनके आश्रितों को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. पीआरडी स्वयं सेवकों को प्रत्येक वर्ष 300 दिन का कार्य दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का महत्व हमारे जीवन में सूर्य के उस प्रकाश की भांति हैं. जो अपनी पहली किरण के साथ अंधकार को मिटाता है. खिलाड़ियों में समयबद्धता, धैर्य एवं अनुशासन बनाने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में अपने बचपन की यादों को भी साझा किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए समय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जीवन में समय का सदुपयोग बहुत जरूरी है, समय कभी वापस लौटकर नहीं आता. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए विकल्प रहित संकल्प का होना जरूरी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेल नीति-2021 लागू की गई है. खेल नीति में खिलाड़ियों के उन्नयन, खेल प्रतिभाओं को तलाशने, निखारने व उभारने, खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने, खिलाड़ियों के नियोजन, सामान्य आहार के साथ-साथ बेहतर डाइट की व्यवस्था, खिलाड़ियों के लिए रोज़गार के अवसर तथा सम्बंधित पूर्ण सुविधाएं प्रदान करने का प्रावधान किया गया है.

पढ़ें: CM धामी और सचिवालय कर्मियों के बीच ठनी, 'No work, No pay' का शासनादेश जारी

युवाओं में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए उचित आर्थिक प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है. राज्य के हर ग्राम पंचायत में स्वस्थ युवा स्वस्थ उत्तराखंड योजना के अन्तर्गत ओपन जिम खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली वंदना कटारिया को राज्य ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल के युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों को स्वावलम्बन हेतु 6 माह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखण्ड खेल प्रदेश के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएगा.

बता दें कि, राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2021 इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हाल ही में प्रदेश में नई खेल नीति लागू की गई है. वहीं खेल महाकुंभ 2021 में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना है. जिसमें अंडर-14, अंडर-19 और अंडर-21 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना है.

खेल महाकुंभ में आयोजित प्रतियोगिता: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में इस वर्ष 12 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इसमें कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबाल, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, बाक्सिंग, जूडो, हैंडबाल और बास्केटबाल शामिल हैं.

Last Updated : Dec 8, 2021, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.