ETV Bharat / state

CM धामी ने रानीपोखरी पुल का किया औचक निरीक्षण, समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 7:05 PM IST

ऋषिकेश से वापस लौटते समय सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी पुल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को समय सीमा में काम खत्म करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि पिछले दिनों रानीपोखरी पुल ध्वस्त हो गया था.

Ranipokhari bridge
CM धामी ने रानीपोखरी पुल का किया औचक निरीक्षण

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी के टूटे पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, ऋषिकेश से देहरादून लौटते समय सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी पुल का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से मुलाकात करते हुए पुल के संदर्भ में बातचीत भी की.

ये भी पढ़ेंः डोईवाला: जाखन नदी में तीन दिन भी नहीं टिक पाया वैकल्पिक मार्ग, नापनी पड़ेगी अतिरिक्त दूरी

बता दें कि बीती 27 अगस्त को देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी में पुल का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया था. जब पुल गिरा उस समय उसके ऊपर वाहन दौड़ रहे थे. पुल का जो हिस्सा टूटा वहां कुछ वाहन फंस गए और कुछ पलट गए. पुल टूटने के बाद देहरादून-ऋषिकेश आने-जाने वाले और दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया था. ऐसे में लोगों को 40 किलोमीटर लंबा सफर तय करके देहरादून या ऋषिकेश जाना पड़ रहा.

वैकल्पिक मार्ग भी बहाः रानीपोखरी में पुल के गिरने के बाद लोक निर्माण विभाग ने पाइप डालकर वैकल्पिक मार्ग बनाया था, लेकिन लाखों रुपये लगाने के बाद भी यह वैकल्पिक मार्ग तीन दिन भी नहीं टिक पाया और जाखन नदी के तेज बहाव में बह गया. इतना ही नहीं यह वैकल्पिक मार्ग दो बार बह चुका है. इस बार पाइप डालकर पक्का मार्ग बनाया गया है. जिस पर छोटे बड़े सभी वाहन आ जा सकते हैं.

Last Updated :Sep 14, 2021, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.