ETV Bharat / state

शहीद प्रदीप थापा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम धामी, परिजनों को बंधाया ढांढस

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 12:20 PM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने रविवार यानी आज अनारवाला गुच्चुपानी, देहरादून पहुंचकर शहीद हवलदार प्रदीप थापा (1/3 गोरखा राइफल्स) को श्रद्धांजलि दी.साथ ही सीएम धामी शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

Martyred Army Havildar Pradeep Thapa
शहीद प्रदीप थापा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नागालैंड में शहीद हुए सेना के जवान प्रदीप थापा (Martyred Army Havildar Pradeep Thapa ) को श्रद्धांजलि देने गढ़ी कैंट अनार वाला स्थित उनके आवास पर पहुंचे. जहां सीएम ने परिजनों को ढांढस बंधाया. शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पहुंचने पर सबकी आंखें भर आईं. उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा.

गौर हो कि जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर उनके आवास लाया गया. वहीं, सैकड़ों की संख्या में शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए लोग जुटे. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया और लोगों की आंखें नम हो गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने रविवार यानी आज अनारवाला गुच्चुपानी, देहरादून पहुंचकर शहीद हवलदार प्रदीप थापा (1/3 गोरखा राइफल्स) को श्रद्धांजलि दी. साथ ही सीएम धामी शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

पढ़ें-नागालैंड में उत्तराखंड का लाल शहीद, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि

इस दौरान उन्होंने परिवारजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने कहा शहीद हवलदार प्रदीप थापा के बलिदान को हम सब नमन करते हैं. उत्तराखंड सरकार शहीद के परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं अन्य लोग मौजूद रहे.

बता दें कि देहरादून अनारवाला निवासी हवलदार प्रदीप थापा 1/3 गोरखा राइफल में तैनात थे. मिली जानकारी के अनुसार गोरखा राइफल में तैनात 39 वर्षीय हवलदार प्रदीप थापा 19 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे. वह अपने पीछे पत्नी सुजाता थापा के साथ दो बेटियां व एक बेटा छोड़ गए. उनकी बड़ी बेटी 12 साल की है, जबकि दूसरी बेटी दस साल की है और बेटा एक साल का है. बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही वह छुट्टी पर घर आए हुए थे. नागालैंड में अपना फर्ज निभाते हुए गोरखा राइफल में तैनात हवलदार प्रदीप थापा शहीद हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.