ETV Bharat / state

उत्तराखंड के मूल स्वरूप से लेकर लैंड और लव जिहाद पर क्या बोले सीएम धामी? आप भी सुनिए

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 9:27 PM IST

उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बरकरार रखने की दिशा में सरकार काम कर रही है. चाहे लव जिहाद हो या लैंड जिहाद का मामला हो, उनमें जो भी विधि सम्मत है, उसे सरकार आगे बढ़ा रही है. किसी भी समुदाय का हो, सबको कानून के हिसाब चलना है. यह बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही है.

CM Pushkar Dhami Statement on Love Jihad
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

लैंड और लव जिहाद पर सीएम धामी का बड़ा बयान.

देहरादूनः इन दिनों उत्तराखंड में लव जिहाद और लैंड जिहाद का मामला काफी चर्चाओं में है. इतना ही नहीं सूबे में लव जिहाद के कई मामले भी सामने आ चुके हैं. जिसके चलते हिंदू संगठनों में काफी उबाल देखा जा रहा है. हालांकि, उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में हिंदू संगठन के होने वाले महापंचायत को भले ही रोक दिया गया हो, लेकिन अभी भी पुरोला क्षेत्र के लोगों में काफी रोष व्याप्त है. वहीं, दूसरी ओर देहरादून में होने वाले महापंचायत पर भी लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. ऐसे में सीएम धामी का बयान भी सामने आया है.

लव और लैंड जिहाद पर क्या बोले सीएम धामी? वहीं, इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चाहे लव जिहाद हो या लैंड जिहाद का मामला हो, उन सभी में जो विधि सम्मत या कानून सम्मत है, उसको सरकार आगे बढ़ा रही है. ऐसे में उत्तराखंड का मूल स्वरूप बना रहे, उसके लिए भी काम कर रहे हैं. साथ ही सीएम धामी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. अगर कोई दोषी होगा तो कानून कड़ी कार्रवाई करेगा.

CM Pushkar Dhami Statement on Love Jihad
लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सीएम धामी का बयान
ये भी पढ़ेंः 18 जून को देहरादून में मुस्लिम महापंचायत, सख्त हुआ प्रशासन

कानून हाथ में लेनी की जरुरत नहीं, किसी भी समुदाय का हो कोताही नहीं बरती जाएगीः किसी को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी, चाहे वो किसी भी समुदाय का हो. हालांकि, कानून किसी को भी अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं देता है. ऐसे में अगर कहीं पर भी कोई मामला सामने आ रहा है तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में कानून जो रास्ता बता रहा है, उसी पर सभी को चलना है.

10 सालों में पीएम मोदी ने संवारा केदारनाथ धामः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या पर कहा कि पिछले 10 सालों में जो भव्य और दिव्य केदार बनाया है, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है और उनकी ओर से किए गए काम है.
ये भी पढ़ेंः सीएम धामी बोले, लव-लैंड जिहाद को जो बढ़ाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा

एक समय ऐसा था कि जब 2013 में भीषण आपदा आई थी. उस समय मंदिर को छोड़ पूरी केदारघाटी तहस नहस हो गई थी, लेकिन इन 10 सालो में केदारघाटी में कई बड़े काम किए गए. जिस तरह से पूरी दुनिया बाबा केदार के दर पर आ रही है, ये उसी का प्रमाण है कि पिछले 10 सालो में भव्य और दिव्य केदार बनाने का काम हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.