ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अमृत कलश यात्रा निकालेगी बीजेपी, कोर ग्रुप की बैठक में हुआ फैसला, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 10:43 PM IST

BJP Core Committee Meeting
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी अभी से तैयारियों में जुटी है. ताकि, पिछली बार की तरह पांच सीटों पर फिर से काबिज हो सके. इसके लिए रणनीति भी बनाई जा रही है. इसको लेकर देहरादून में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें तमाम विषयों पर चर्चा की गई.

देहरादून में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

देहरादूनः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव नजर आ रही है. इसी कड़ी में देहरादून में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई. यह बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में हुई. जिसमें प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सीएम पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए. बीजेपी की कोर कमेटी की इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई तो वहीं क्या कुछ रणनीति तय की जानी है, इसको लेकर के भी विचार विमर्श किया गया.

  • देहरादून में भाजपा के माननीय राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री @blsanthosh जी के मार्गदर्शन में भाजपा उत्तराखण्ड की 'प्रदेश कोर कमेटी' की बैठक में सम्मिलित हुआ।

    बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्री @dushyanttgautam जी, प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती… pic.twitter.com/QaGsEZGgGs

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय नेताओं ने उत्तराखंड में प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की. साथ ही तय किया गया कि केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के साथ संगठन के सामंजस्य बैठाकर इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार और जन जन तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई जाए. साथ ही उसके लिए लगातार समीक्षा की जाए.

BJP Core Committee Meeting
देहरादू में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

ये भी पढ़ेंः बीजेपी संगठन स्तर पर दायित्व बंटवारे का होमवर्क पूरा, जल्द जारी हो सकती है लिस्ट

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा अभियान' अभियान को बड़े स्तर पर चलाया जाएगा. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान 'मेरा देश मेरी माटी' की तर्ज पर उत्तराखंड में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाना है. जिसमें सभी शहीदों के आंगन और पावन धार्मिक स्थलों की मिट्टी को इकठ्ठा किया जाएगा.

BJP Core Committee Meeting
कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल सं

आगामी 26 अगस्त से शुरू होने जा रही इस यात्रा को सभी जिलों के सभी ब्लॉक, जिले और प्रदेश से दिल्ली तक आपसी कॉर्डिनेशन के साथ आयोजित किया जाएगा. अमृत कलश यात्रा के तहत देश के प्रत्येक ब्लॉक से एक युवा और पूरे देश से 7500 युवाओं के माध्यम से दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बनाई जाने वाली अमृत वाटिका के निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा.

BJP Core Committee Meeting
बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी बैठक

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर BJP खेल सकती है नया दांव, इन दो नामों पर चर्चा

इसके अलावा हर गांव में बनने वाले अमृत सरोवर और सभी ग्राम पंचायत के तालाबों के पास शहीद स्मारक एवं किसी महत्वपूर्ण उपलब्धि रखने वाले व्यक्ति की शिलापट का निर्माण किया जाएगा. इसका यही उद्देश्य है कि वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा मिल सके.

Last Updated :Jul 30, 2023, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.