ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर BJP खेल सकती है नया दांव, इन दो नामों पर चर्चा

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:43 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 11:04 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी पांचों सीटों पर एक बार फिर जीत के नए समीकरण तैयार करने में जुटी है. इस बार खासकर 2 लोकसभा सीटों पर नए चेहरों को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. जिसमें अल्मोड़ा से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य तो टिहरी लोकसभा से जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की सक्रियता चर्चाओं में है. ऐसे में माला राज्य लक्ष्मी शाह और अजय टम्टा के चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ है.

Rekha Arya and Sona Sajwan
रेखा आर्य और सोना सजवाण

टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर BJP खेल सकती है नया दांव

देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी साल 2014 और 2019 में पांचों लोकसभा सीट जीतने में कामयाब रही है. पार्टी की कोशिश है कि 2024 में भी इसी परफॉर्मेंस को बरकरार रखे. इस बीच लोकसभा चुनाव में इस बार कई नए चेहरों को टिकट दिए जाने की भी चर्चाएं हैं. वैसे तो 5 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने टिहरी लोकसभा सीट पर महिला को टिकट देकर लोकसभा पहुंचाया है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर दो बीजेपी महिला नेत्रियों की चर्चा है.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का नाम राजनीतिक गलियारों में जोर शोर से चल रहा है तो वहीं टिहरी लोकसभा सीट पर टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की सक्रियता भी चर्चाओं में है. माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी कुछ नए चेहरों को लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए ला सकती है. इसमें टिहरी लोकसभा सीट पर पिछले कई बार से सांसद रहीं माला राज्य लक्ष्मी शाह को लेकर लोगों की नाराजगी को देखते हुए टिकट में बदलाव की संभावना है.

Sona Sajwan
सोना सजवाण

जाहिर है कि महिला सांसद का टिकट कटता है तो किसी महिला मजबूत दावेदार को ही विरासत सौंपी जा सकती है. इस दिशा में सोना सजवाण का नाम इसलिए चर्चाओं में है. क्योंकि, सोना सजवाण इन दिनों पार्टी कार्यक्रमों के बहाने टिहरी लोकसभा सीट पर अपने पोस्टर बैनर लगवाने को लेकर चर्चाओं में है. बताया जा रहा है कि टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण को मिला इशारा ही उनकी इस सक्रियता की वजह है.

Rekha Arya
रेखा आर्य

उधर, दूसरी तरफ अल्मोड़ा आरक्षित सीट है और इस सीट पर फिलहाल अजय टम्टा सांसद हैं. यहां भी लोगों की नाराजगी की वजह से टिकट बदले जाने को लेकर राजनीतिक रूप से चर्चाएं चल रही है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का नाम जोर शोर से लिया जा रहा है. हालांकि वो बात अलग है कि रेखा आर्य ने इन चर्चाओं को खुद से अलग करते हुए पार्टी हाईकमान स्तर पर होने वाले फैसले का पालन करने की बात कही है. रेखा आर्य का कहना है कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वो उसका निर्वहन कर रही हैं और आगे भी कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो वो उसे निभाएंगी.
ये भी पढ़ेंः आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी का मेगा प्लान, विधानसभा की हारी हुए सीटों पर MP-MLA की लगाई ड्यूटी

Last Updated : Jun 28, 2023, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.