ETV Bharat / state

सीएम धामी ने यूकेएसएसएससी द्वारा चयनित 26 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, खिल गए युवाओं के चेहरे

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2024, 2:19 PM IST

CM Dhami distributed appointment letters to UKSSSC candidates उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को यूकेएसएसएससी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. सीएम धामी ने उम्मीद जताई कि नव नियुक्त अभ्यर्थी अपने काम से समाज को नई दिशा देंगे. उन्होंने कहा कि अब आप सरकारी नौकरी में आए हैं तो आपका हर निर्णय जनता की भलाई के लिए होना चाहिए.

UKSSSC candidates
उत्तराखंड नौकरी समाचार

देहरादून: सीएम धामी ने मंगलवार 16 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) द्वारा चयनित 26 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इसमें 15 सहायक लेखाकार और 11 कनिष्ठ सहायक शामिल हैं. नियुक्ति पत्र हाथों में आने पर अभ्यर्थी खुश नजर आए.

  • #WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami presented appointment letters to 26 candidates under the Social Welfare Department selected by the Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission at the Chief Minister's residence today. This includes 15 Assistant… pic.twitter.com/RWqXLvqOl3

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. सीएम धामी ने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित सभी कर्मचारी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करेंगे. राज्य के विकास और जनसेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनगिनत जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. नव नियुक्त कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि इन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिले.

इन दिनों उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटने का जोर है. बीती 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे थे. तब चयनित 1,376 अभ्यर्थियों में से 200 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटे थे. शेष सभी अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे.

10 जनवरी 2024 को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने टिहरी में 89 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे. टिहरी जिले में पहले नर्सिंग अफसरों के 96 पद थे. अब ये पद बढ़ाकर 149 कर दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई कि इससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा.
ये भी पढ़ें: 89 नर्सिंग अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र, दो योजनाओं का किया शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.