ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की, एजुकेशन में गुणवत्ता लाने पर दिया जोर

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 7:50 PM IST

Higher Education Department
मुख्य सचिव डा. एसएस संधु

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा का गुणवत्ता में कैसे सुधार लाया जाए, इसको लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक और उनके साथ चर्चा.

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने गुरुवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की. इस दौरान बैठक में मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उच्च शिक्षा कैसे और बेहतर किया जा सके, इसको लेकर अधिकारियों से सुझाव लिए. मुख्य सचिव संधु ने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में उच्च शिक्षा का अत्यधिक महत्व है.

बैठक में मुख्य सचिव संधु ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रयास किया जाना जरूरी है. पर्वतीय क्षेत्रों में कॉलेज तो हैं, लेकिन वहां फैकेल्टी का काफी कमी है. इसके लिए ऑनलाइन एजुकेशन एक अच्छा विकल्प है.

पढ़ें- CM धामी का कांग्रेस पर तंज, 'कभी CDS रावत को कहते थे गली का गुंडा, आज वोट के लिए लगा रहे कटआउट'

मुख्य सचिव ने सुझाव किया कि देश-विदेश और प्रदेश के बेस्ट टीचर्स के लेक्चर के वीडियो सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को उपलब्ध कराए जाएं, जिससे छात्र-छात्राओं को सबसे अच्छे अध्यापकों से ज्ञान अर्जन का अवसर मिलेगा. इसके लिए सभी कक्षाओं में टीवी या बड़ी स्क्रीन उपलब्ध करायी जाए. ऐसे क्षेत्रों में जहां नेटवर्क नहीं है, यह पाठ्य सामग्री और वीडियो पेनड्राइव के माध्यम से उपलब्ध करायी जाए. यह हमारे पर्वतीय संस्थानों के लिए अत्यधिक उपयोगी होगा.

मुख्य सचिव ने प्रत्येक राजकीय कॉलेज और यूनीवर्सिटी में इन्नोवेटिव क्लब बनाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवाचार योजना को बढ़ावा दिया जाए, इससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा. इस मद में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. साथ ही देश के बेस्ट कॉलेज के मॉडल को अपनाकर अपने राज्य में लागू किया जाए. शुरूआत में प्रत्येक जनपद के एक कॉलेज में इसे शुरू किया जा सकता है, जिसका अनुपालन अन्य सरकारी और प्राइवेट कॉलेज कर सकेंगे.

पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने खोली सरकारी स्कूलों की पोल, बोले- यहां तैयार होगा 21वीं सदी का भारत?

उन्होंने टीचर्स को भी अपडेट रखने हेतु शॉर्ट टर्म कोर्सेज कराने जाने हेतु व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों को नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में अनिवार्य रूप में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि रैंकिंग में प्रतिभाग करने के संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार आएगा. उन्होंने कैरियर काउंसिलिंग पर भी फोकस किए जाने के निर्देश दिए. इसके लिए एक ऐसा पैनल तैयार किया जाए, जिसमें अनुभवी लोगों को रखा जाए, जो छात्र-छात्राओं को कैरियर के सम्बन्ध में सुझाव दे सकें.

मुख्य सचिव ने प्रत्येक जनपद में महिला छात्रावासों को विकसित और सुदृढ़ किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पहले से उपलब्ध छात्रावासों को सुदृढ़ करके ऐसी व्यवस्था की जाए, जिसमें किसी भी कॉलेज और विश्वविद्यालय की छात्राएं रह सकें.

उन्होंने कहा कि दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में छात्र-छात्राएं कॉलेज दूर होने या किराया अधिक होने के कारण कॉलेज नहीं जा पाते हैं. हमारे प्रदेश का युवा उच्च शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए. स्थानीय प्रशासन अथवा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को स्थानीय परिवहन सुविधा में छूट उपलब्ध कराए जाने हेतु विभाग द्वारा शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.