ETV Bharat / state

देहरादून: नशा मुक्ति केंद्र के संचालक समेत 5 के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 12:03 PM IST

देहरादून का नशा मुक्ति केंद्र (Drug de-addiction center) एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सहित अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगा है. इसके बाद नेहरू कॉलोनी पुलिस ने संचालक और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लाइफ केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर
लाइफ केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के नशा मुक्ति केंद्र (Drug de-addiction center) के संचालक सहित अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगा है. इसकी सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी में संचालक और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें कि, देहरादून के जिस नशा मुक्ति केंद्र पर नशा पीड़ितों को सुधारने की जिम्मेदारी है अब वही सवालों के घेरे में है. 'लाइफ केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर' में भर्ती युवक ने नेहरू कॉलोनी में जाकर तहरीर देकर मुक्ति संचालक निखिल चमोली, सचिन प्रताप, फैजल, महताब अंसारी, सौरभ पर रिहैब सेंटर में मारपीट करने का आरोप लगाया. इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर संचालक और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

नशा मुक्ति केंद्र के संचालक समेत 5 के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज.

पढ़ें: Kumbh Corona Testing Fraud: SIT के जाल में फंसी दो बड़ी मछलियां, शरद और मल्लिका पंत अरेस्ट

आपको बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है जब लाइफ केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर पर इस तरह के संगीन आरोप लगे हैं. इससे पहले भी नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में संचालक और इन्हीं चारों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसकी जांच लगातार राजधानी पुलिस कर रही है. बता दें कि, रायवाला निवासी कमल बहादुर छेत्री ने कोतवाली नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा नशा करता था. नशा छुड़ाने के लिए उन्होंने अपने बेटे को लाइफ केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर भेजा था. इस सेंटर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह अपने बेटे को सेंटर से वापस घर ले आये थे.

मारपीट के मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच लगातार की जा रही है. सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.