ETV Bharat / state

अचानक बिना ड्राइवर के चलने लगी कार, गंगा में समाने से पहले पुलिसकर्मियों ने रोका

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 4:40 PM IST

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में उस समय अफरा तफरी मच गई. जब पार्किंग में खड़ी एक कार बिना ड्राइवर के ही चलने लगी. गनीमत रही कि उसकी चपेट में कोई नहीं आया. हालांकि, जल पुलिस के जवानों ने उसे गंगा में डूबने से पहले ही रोक दिया.

Car without driver entered Ganga
बिना ड्राइवर के चलने लगी कार

ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट स्थित पार्किंग में नगर निगम के ठेकेदार की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. एक के बाद एक गंगा में कार गिरने की घटनाएं हो रही है. बावजूद इसके नगर निगम घटनाओं से सबक लेने को तैयार नहीं है. इस बार भी एक कार बिना ड्राइवर के ही गंगा की ओर बढ़ गई.

दरअसल, त्रिवेणी घाट पार्किंग में खड़ी एक कार अचानक बिना ड्राइवर के चल पड़ी. जो गंगा (Car without driver entered Ganga) में जा गिरी. घाट पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के जवानों ने किसी तरह रस्सी के सहारे कार को खंभे से बांध दिया. जिससे कार गंगा में बहने से बच गई. फिलहाल, कार को गंगा से बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

बिना ड्राइवर के चलने लगी कार.

बता दें कि यह मामला पहली बार सामने नहीं आया है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसी वारदात होने के बावजूद पार्किंग में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा रेलिंग नहीं लगाई गई है. जबकि, इस पार्किंग स्थल में रोजाना सैकड़ों वाहन खड़े होते हैं. जिनसे नगर निगम के अधिकृत ठेकेदार की ओर से हजारों रुपए का रोजाना शुल्क वसूला जाता है.
ये भी पढ़ेंः अचानक चलने लगी पार्किंग में खड़ी कार, देखते ही देखते गंगा में समाई, फिर...

जल पुलिस के जवान हरीश गुसाईं (Jal Police Jawan Harish Gusain) ने बताया कि ड्राइवर बिना हैंड ब्रेक लगाए कार को पार्किंग में खड़ी करके चला गया. जिसके बाद कार पार्किंग से निकलकर सीधे गंगा में जा गिरी. गमीनत रही कि कार की चपेट में कोई नहीं आया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. क्योंकि यहां पर लोग गंगा स्नान करने काफी लोग आते हैं.

Last Updated :Sep 11, 2022, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.