ETV Bharat / state

देश विरोधी नारेबाजी: छावनी परिषद के उपाध्यक्ष की सफाई, कहा- चुनाव के चलते भ्रम फैला रहे विरोधी

author img

By

Published : Nov 4, 2019, 11:51 AM IST

शासकीय आवास पर अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई के बाद छावनी परिषद में राजनीति गरमाई हुई है. उपाध्यक्ष महेश चंद ने सभासद बादल प्रकाश और आईटीएम के अधिकारियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

छावनी परिषद

मसूरीः छावनी परिषद के उपाध्यक्ष महेश चंद ने सभासद बादल प्रकाश और आईटीएम के अधिकारियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सभासद बादल प्रकाश और आईटीएम के अधिकारी षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसा रहे हैं. छावनी परिषद के उपाध्यक्ष ने सभासद सुशील अग्रवाल, रमेश कनौजिया और पुष्पा पड़ियार के साथ एक प्रेस वार्ता में कहा की उनको लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है.

गौरतलब है कि लंबे समय से सरकारी आवास में अवैध कब्जा जमाए छावनी परिषद के उपाध्यक्ष के खिलाफ आर्मी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आवास खाली करा लिया है. जिसके बाद से छावनी में माहौल गर्माया हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि षड्यंत्र के तहत उनसे मकान को खाली करवाया गया और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया. जल्द ही इसके खिलाफ वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं. उन्होंने सभासद बादल पर जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया.

छावनी परिषद उपाध्यक्ष ने लगाए सनसनीखेज आरोप.

यह भी पढ़ेंः ऋषिकेशः 110 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार, नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

उन्होंने कहा कि हाल में ही बादल प्रकाश द्वारा सोशल मीडिया में देश के खिलाफ नारेबाजी करने का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसकी सत्यता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के देशद्रोह के नारे उनके द्वारा घर को खाली कराने को दौरान नहीं लगाए गए. उन्होंने कहा कि जल्द छावनी परिषद चुनाव होने हैं और उनको चुनाव में रोकने के लिए यह सब कुछ किया जा रहा है.

सभासद बादल ने आरोपों से किया इंकार
दूसरी ओर सभासद बादल प्रकाश ने उपाध्यक्ष महेश चंद द्वारा लगाए गए आरोपों से साफ इंकार किया है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जाति सूचक शब्दों का कभी प्रयोग नहीं किया गया. आज महेश चंद सहित अन्य सभासद के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो बौखलाकर उनको निशाना बनाया जा रहा है. पहले भी महेश चंद और अन्य लोगों द्वारा उन पर प्राणघातक हमला किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि देशद्रोह का वीडियो फॉरेंसिक जांच के लिए गया है और उसकी जांच के बाद सच और झूठ सबके सामने आ जाएगा.

Intro:summary

मसूरी छावनी परिषद के उपाध्यक्ष महेश चंद और सभासद सुशील अग्रवाल ,रमेश कनौजिया व पुष्पा पड़ियार द्वारा संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर उपाध्यक्ष महेश चंद को सभासद बादल प्रकाश और आईटीएम के अधिकारियों द्वारा षड्यंत्र के तहत फंसाए जाने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि बादल प्रकाश आईटीएम के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर महेश चंद को लगातार प्रताड़ित करने का काम कर रहे है वह षड्यंत्र के तहत उनके मकान को खाली करवाया गया और उनको झूठे मुकदमे में फंसाया गया जिसको लेकर जल्द वह संबंधित न्यायालय का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं
महेश चंद ने कहा कि जब से वह उपाध्यक्ष बने हैं तब से बादल प्रकाश और अन्य कुछ उनके खिलाफ षड्यंत्र रच कर उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं वही समय-समय पर उनके साथ अभद्रता के तौर पर जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल कर उनको नीचा दिखाने का काम किया जाता है वही हाल में ही बादल प्रकाश द्वारा सोशल मीडिया में देश के खिलाफ नारेबाजी करने का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसकी सत्यता ही नहीं है उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई देशद्रोह के नारे उनके घर को खाली कराने को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान नहीं लगाया गया है उन्होंने कहा कि जल्द छावनी परिषद चुनाव होने हैं उनकी जनता में लोकप्रियता को देखते हुए कुछ लोग उनको बदनाम करने के साथ उनको चुनाव में प्रतिभाग ना करने के लिए कर षडयंत्र रचा जा रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है उसे उनके परिवार को भी खतरा है ऐसे में उनको उनके परिवार को कुछ भी होता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बादल प्रकाश और आईटीएम के अधिकारियों की होगी


Body:सभासद बादल प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो आरोप उपाध्यक्ष महेश चंद द्वारा उन पर लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद हैं और उनके द्वारा उपाध्यक्ष महेश चंद पर कभी जाति सूचक शब्दों को लेकर अपमानित करने का काम नहीं किया गया है और अगर किया गया तो उस समय शिकायत क्यों नहीं की आज महेश चंद सहित अन्य सभासद के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो उसे बौखला कर उन को निशाना बनाया जा रहा है जबकि पहले भी महेश चंद और अन्य लोगों ने उन पर प्राणघातक हमला किया जा चुका है उन्होंने कहा कि देशद्रोह का वीडियो फॉरेंसिक जांच के लिए गया है और उसकी जांच के बाद सच और झूठ सबके सामने आ जाएगा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.