ETV Bharat / state

CAG की रिपोर्ट में खुली लापरवाह विभागों की पोल, इन्होंने डुबोई सरकार की लुटिया

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 10:10 AM IST

कैग की रिपोर्ट में उत्तराखंड के विभागों में अनियमितता के मामले सामने आये हैं. जिसके कारण सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा. खनन विभाग में तो अधिकारियों की ही लापरवाही से राज्य सरकार को करोड़ों का चूना लगा. वहीं, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के कारण भी सरकार को नुकसान झेलना पड़ा.

Etv Bharat
कैग की रिपोर्ट में खुली विभागों की पोल

देहरादून: गैरसैंण में बजट सत्र के बाद विधानसभा के पटल पर कैग की रिपोर्ट रखी गई. कैग की रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं. कैग ने राज्य के 55 विभागों, 32 सार्वजनिक उपक्रमों और 53 दूसरी संस्थाओं की राजस्व वसूली और भुगतान की रिपोर्ट पेश की. जिसमें पाया गया कि बागेश्वर और चमोली के जिला खनन अधिकारियों ने अवैध खनन भंडार पर जुर्माना नहीं लगाया. जिसके कारण 1.24 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि हुई है.

  • The CAG report also mentioned that Uttarakhand Civil Aviation Development Authority has failed to recover an amount of Rs 2.69 crores as operating charges from the heli companies

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैग ने राज्य में खनन की चोरी को लेकर भी कई सवाल उठाये हैं. राज्य के देहरादून में तीन जगहों पर कैग को अवैध खनन के प्रमाण मिले हैं. देहरादून में सरकार की निर्माण एजेंसियों ने 37.17 लाख मीट्रिक टन अवैध खनन सामग्री का उपयोग किया. कैग ने अपनी रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा कि सरकारी अधिकारी ही अवैध खनन पर रोक लगाने में नाकाम रहे. जिसके कारण राज्य में धड़ल्ले से अवैध खनन हुआ. जिसके कारण राज्य को भारी नुकसान हुआ है.
पढे़ं- Uttarakhand Board Exam date: 16 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

साथ ही कैग की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण हेली कंपनियों से परिचालन शुल्क के रूप में 2.69 करोड़ रुपये की राशि वसूल करने में विफल रहा है. जिसके कारण राज्य को राजस्व की हानि हुई है. इतना ही नहीं अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के कारण कमजोर आंतरिक नियंत्रण से हेली कपंनी को 64 करोड़ का दो बार भुगतान किया गया. गणमान्य लोगों को हेलिकॉप्टर सेवाएं देने के संबंध में मूलभूत अभिलेख, पंजिका व स्वीकृतियां का रखरखाव तक नहीं था.

  • Uttarakhand | CAG audit report states the failure of the District Mining Officers of Bageshwar & Chamoli to impose fines on illegal mining stockpiles resulted in a revenue loss of Rs 1.24 crores

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढे़ं- उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से, होगी त्रिस्तरीय जांच, CM धामी ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

बता दें वर्ष 2019-20 के दौरान 770 प्रकरणों में 982.07 करोड़ रुपये की वसूली नहीं हो पाई, सिर्फ 83 प्रकरणों में कुल 2.57 करोड़ रुपये वसूले जा सके थे. इसी तरह 2020-21 में 531 प्रकरणों में 404.64 करोड़ की वसूली नहीं हो पाई. इस वर्ष 109 प्रकरणों में 1.87 करोड़ रुपये ही वसूल किए जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.