ETV Bharat / state

ऋषिकेश में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी, प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को लगाई फटकार

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 5:22 PM IST

ऋषिकेश नगर निगम (Rishikesh Municipal Corporation) क्षेत्र में डेंगू को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल (Cabinet Minister Prem Chand Aggarwal) ने नगर आयुक्त राहुल गोयल के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई.

Etv Bharat
Etv Bharat

ऋषिकेश: डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल (Cabinet Minister Prem Chand Aggarwal) ने ऋषिकेश नगर निगम (Rishikesh Municipal Corporation) के अधिकारियों के साथ बैठक की (meeting regarding dengue) और उन्हें जमकर फटकार लगाई. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल डेंगू के लार्वा नष्ट करने की धीमी कार्यप्रणाली से नाराज थे. कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने अधिकारियों को ऋषिकेश नगर निगम के पूरे क्षेत्र में अभियान चलाकर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के कड़े निर्देश भी दिए.

नगर आयुक्त राहुल गोयल ने कैबिनेट मंत्री अग्रवाल को जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में सात जगहों में अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा डेंगू की सूचना आने पर टीम भेजी जाती है. इस पर मंत्री ने फटकार लगाते हुए कहा कि सूचना आने का इंतज़ार न करें.
पढ़ें- सीएम धामी ने किया दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, कैंटीन में भोजन भी चखा

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम अपने कार्यों में तेजी लाए और डेंगू को उत्पन्न न होने दे. इस दिशा में कार्य करें, इसके लिए निगम की टीम सेनेट्री इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हर घर, घर-घर जाकर अभियान चलाए. कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू के लार्वा को पैदा न होने दे. वर्तमान में डेंगू तेजी से अपने पैर पसार रहा है. आये दिन इसके मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में सघन अभियान चलाकर इसके लार्वा को नष्ट करना होगा.

नगर आयुक्त राहुल गोयल और सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत को स्पष्ट तौर पर निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में फॉगिंग, दवाई छिड़काव, एक जगह जमा पानी को हटाने और डोर टू डोर जाकर अभियान चलाया जाए.
पढ़ें- करन माहरा ने सीएम धामी से की मुलाकात, भर्ती घोटाला सहित कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर सौंपा पत्र

जनता के बीच जाकर जानें समस्या: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर आयुक्त को कहा कि समय निर्धारित करें और क्षेत्र में जनता के बीच जाकर उनकी समस्या भी जानें. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निगम अपनी कार्यशैली में सुधार लाये.

जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर से डेंगू के अधिकतम मरीज पाए जा रहे हैं. ऋषिकेश में अभी तक कुल 58 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं और अगर हम देहरादून जिले की बात करें तो डेंगू के 128 मरीज मिल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.