ETV Bharat / state

BJP Meeting: मसूरी में बीजेपी मंडल की बैठक, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 7:45 AM IST

आगामी नगर पालिका और निगमों के चुनाव और साल 2024 में लोकसभा के चुनाव को लेकर मसूरी में बीजेपी की अहम बैठक आयोजित की गई. जिसमें मसूरी विधानसभा के प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष रतन चौहान ने सभा पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चुनाव की तैयारी का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने साल 2024 के चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया है.

BJP meeting in Mussoorie
मसूरी बीजेपी

मसूरी में बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

मसूरी: भारतीय जनता पार्टी की मसूरी मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मसूरी विधानसभा के प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष रतन चौहान ने शिरकत की. इस मौके पर 2023 में नगर पालिका और निगमों के चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. जिला उपाध्यक्ष रतन चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी चुनाव के लिए तैयारी करने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि अब लोकसभा चुनाव के लिए 400 दिन शेष रह गए हैं, 400 दिन में 400 सीटों का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 के चुनाव की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने साल 2024 के चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी द्वारा जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का संकल्प लिया था, उसको पूरा किया गया है.

वहीं अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण करने का संकल्प लिया था, जिसको 1 जनवरी 2024 को लोकार्पण किया जाएगा. देश की जनता को भव्य दिव्य और अलौकिक राम मंदिर समर्पित होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है. यही कारण है कि आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में भारतीय जनता पार्टी बन गई है.

उन्होंने कहा कि साल 2023 में नगर निगम और नगर पालिका के चुनाव को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. मसूरी नगर पालिका की सभी 13 सभासदों और नगर पालिका के अध्यक्ष का चुनाव को भारी मतों से जनता के सहयोग से जीतेगी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य की सरकार की जनता के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.

भारत जोड़ो यात्रा पर तंज: उन्होंने कांग्रेस के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी के समय ही देश के टुकड़े कर दिये थे. भारत की भूमि को भारत जोड़ो यात्रा के माध्यत से भारत से जोड़ने का काम करती है, तो भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस के साथ खड़ी होगी.
ये भी पढ़ें- Chardham Yatra: सतपाल महाराज ने अधिकारियों के साथ की बैठक, यात्रा मार्गों के नवनिर्माण पर दिया जोर

इस मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी लोग भाजपा को आगे बढ़ाने का काम करें. साल 2023 और 24 का लक्ष्य सामने रखकर प्रत्येक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को जनता तक पहुंचाएं, जिससे कि 2023 और 24 में भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीत हासिल कर सके.

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उनके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है. ऐसे में जिन कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह नहीं मिल पाएगी, उनको वह उतनी ही तवज्जो देंगे, जितनी एक पदाधिकारी को दी जाती है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. ऐसे में कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका का 2023 का चुनाव भाजपा का है और साल 2023 में होने वाले चुनाव में जनता के सहयोग से भाजपा 13 वार्डों और अध्यक्ष पद पर कमल का फूल खिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.