ETV Bharat / state

देहरादून में 4 से 6 नवंबर तक होगी बैडमिंटन प्रतियोगिता, कई राज्यों के खिलाड़ी भी लेंगे भाग

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:57 AM IST

Updated : Nov 1, 2022, 12:42 PM IST

सेवन वंडर्स बैडमिंटन एसोसिएशन (Seven Wonders Badminton Association) की ओर से चार से छह नवंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता (Dehradun Badminton Competition) में देहरादून के अलावा उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, बिहार, हरियाणा के साथ ही पश्चिमी बंगाल आदि राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष एलसी चावला के मुताबिक 17 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: सेवन वंडर्स बैडमिंटन एसोसिएशन (Seven Wonders Badminton Association) की ओर से चार से छह नवंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देहरादून के अलावा अन्य राज्यों से भी आकर खिलाड़ी भाग लेंगे.

प्रतियोगिता परेड ग्राउंड (Dehradun Parade Ground) स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में आयोजित की जाएगी. इस टूर्नामेंट में मेंस डबल, वुमेन डबल्स, मिक्स्ड डबल्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता (Dehradun Badminton Competition) में देहरादून के अलावा उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, बिहार, हरियाणा के साथ ही पश्चिमी बंगाल आदि राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष एलसी चावला के मुताबिक 17 साल से अधिक उम्र का खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं. इसमें एक खिलाड़ी अधिकतम तीन इवेंट में प्रतिभाग कर सकेगा.

देहरादून में बैडमिंटन प्रतियोगिता
पढ़ें-CM धामी का हल्द्वानी दौरा, खस्ताहाल सड़कें देखकर भड़के

बता दें कि टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मौजूद रहेंगे. जबकि टूर्नामेंट के तीसरे दिन आयोजकों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को आमंत्रित किया है.

Last Updated : Nov 1, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.