ETV Bharat / state

युवती को डूबते देख बाबा ने गंगा में लगा दी छलांग, तेज धारा में तैरकर बचा ली जान

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Dec 29, 2023, 11:18 AM IST

Ganga in Rishikesh
ऋषिकेश समाचार

Baba saved life of girl drowning in Ganga in Rishikesh ऋषिकेश के एक बाबा ने साहस का परिचय देते हुए गंगा में डूब रही युवती को बचा लिया. गंगा की तेज धारा से युवती को बचाकर बाबा बाहर लाए तो वो ठंड से कांप रही थी. बाबा ने उसको कॉफी पिलाकर ठंड भगाई. युवती के परिजनों को बुलाकर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. युवती की हालत खतरे से बाहर है.

गंगा में डूब रही युवती को बाबा ने बचाया

ऋषिकेश: शहर में साई घाट पर एक युवती गंगा में बहती हुई दिखाई दी. घाट पर भक्तों को प्रसाद वितरित कर रहे एक बाबा ने अपनी जान पर खेल कर युवती को गंगा से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई. पुलिस ने एंबुलेंस से युवती को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. युवती की मानसिक स्थिति खराब बताई जा रही है.

बाबा ने गंगा में डूब रही युवती को बचाया: साई घाट पर बैठे बच्चों ने एक युवती को गंगा में बहते हुए देखा. उसे बचाने के लिए बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान घाट पर भक्तों को प्रसाद वितरित कर रहे बाबा ने ये देखा तो अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा में छलांग लगा दी. कुछ दूरी तक तैराकी करने के बाद बाबा युवती को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लाए. गंगा के ठंडे पानी में भीगने और भारी सर्दी होने की वजह से युवती ठंड में कांपते हुए दिखाई दी.

कॉफी पिलाकर दूर भगाई ठंड: बाबा ने पहले युवती के लिए कपड़ों का इंतजाम किया. फिर कॉफी पिलाकर ठंड भगाई. इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस से युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि युवती मानसिक रूप से परेशान है. पूछताछ करने के बाद युवती का ठिकाना तिलक रोड पर पता चला. पुलिस को भेज कर परिजनों को अस्पताल बुलाया गया.

युवती का चल रहा इलाज: परिजनों ने बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी पुलिस को दी है. डॉक्टर ने युवती की हालत खतरे से बाहर बताई है. फिलहाल युवती का इलाज चिकित्सक कर रहे हैं. पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. युवती की जान बचाने वाले बाबा की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है इसी तरह से सभी की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए.
ये भी देखें: गंगा में डूबे बुजुर्ग 'अमर' सिंह, मौत के मुंह से खींच लाया 'देवदूत', देखिये वीडियो

Last Updated :Dec 29, 2023, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.