ETV Bharat / state

ऋषिकेश में चरस तस्करी में बीए योग का छात्र गिरफ्तार, भेजा जेल

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 8:04 AM IST

ऋषिकेश पुलिस ने एक युवक को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि युवक योग का छात्र है और योग से बीए कर रहा है. इस छात्र को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

charas seller arrested
ऋषिकेश अपराध समाचार

ऋषिकेश: रायवाला थाना पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में योग के छात्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि योग के छात्र से 130 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार बीए योग का ये छात्र खुद जहां नशा करने का आदी है, वहीं वह दूसरे लोगों को नशा बेच कर उनका जीवन भी बर्बाद करने में लगा है. फिलहाल पुलिस ने छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छात्र को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते हुए रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि नशे की रोकथाम के लिए पुलिस देर रात वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध युवक जो पैदल जा रहा था को तलाशी के लिए पुलिस ने रोका. पूछताछ करने पर युवक घबरा गया. तलाशी लेने पर उसके पास से 130 ग्राम चरस बरामद हुई.
ये भी पढ़ें: छावला गैंगरेप मर्डर: पीड़ित परिवार के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल से मिले अनिल बलूनी

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में युवक एक छात्र निकला. योग के इस छात्र का नाम कमलेश है. वह मूल रूप से चंपावत का रहने वाला है. फिलहाल कमलेश हरिद्वार के एक कॉलेज से बीए योग का कोर्स कर रहा है. पूछताछ में कमलेश ने बताया कि वह चंपावत स्थित अपने गांव से चरस चोरी छिपे हरिद्वार लाता है और यहां नशा करने वाले छात्रों को चरस बेचकर अपनी जरूरतों को पूरा करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.