ETV Bharat / state

भैया दूज पर महिलाओं को तोहफा, विधानसभा अध्यक्ष ने बांटी सहायता राशि

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 3:29 PM IST

भैया दूज पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने महिलाओं को तोहफा दिया है. प्रेमचंद्र ने 81 लाभार्थी महिलाओं को 5 लाख 25 हजार रुपए के चेक वितरित किए हैं.

Assembly Speaker Premchandra Agrawal
भैया दूज पर महिलाओं को तोहफा

ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भैया दूज पर विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 81 लाभार्थी महिलाओं को 5 लाख 25 हजार रुपए के चेक वितरित किए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में भैया दूज मनाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. भाई-बहन के मजबूत संबंधों का यह महत्वपूर्ण पर्व है.

उन्होंने कहा कि भैया दूज त्योहार मनाने के पीछे कई पौराणिक कथाए हैं, जिनमें से सबसे लोकप्रिय देवी यामी और उनके भाई यमराज की कथा काफी लोकप्रिय है. यामी अपने भाई यमराज से अत्यंत स्नेह करती थीं. जिसके बाद यमराज ने उन्हें सुख, समृद्धि एवं ऐश्वर्य का वरदान दिया, इसी वजह से हर साल संपूर्ण देश भर में भैया दूज मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: विधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद हुए यमुनोत्री धाम के कपाट, 6 माह तक खरसाली में होंगे दर्शन

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा राजनीति में उनका संबंध हमेशा नेता व जनता का नहीं, बल्कि प्रत्येक से पारिवारिक संबंध हैं. उन्होंने विश्वास जताया है कि यह संबंध और अधिक मजबूत होगा. विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष सरकार द्वारा चलाए जाने वाली कोई स्कीम नहीं है, बल्कि यह विवेक के आधार पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, जरूरतमंदों, दिव्यांग, विधवा को दिया जाने वाला कोष है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभाओं में जरूरतमंदों तक स्थानीय विधायकों के माध्यम से धनराशि को पहुंचाने का प्रयास किया है. जिसमें उन्होंने राजनीति से ऊपर उठकर प्रत्येक दल के विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष देने का प्रयास किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.