ETV Bharat / state

Goa 37th National Games: पौड़ी की बेटी अंकिता ध्यानी ने दौड़ में जीता ब्रॉन्ज मेडल, पहले भी बजा चुकी हैं डंका

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Oct 31, 2023, 1:56 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Goa National Game 2023 गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के युवा अपना दम दिखा रहे हैं. वहीं इस प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दौड़ में पौड़ी की रहने वाली अंकिता ध्यानी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वहीं अंकिता ध्यानी ने अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया है.

देहरादून: गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के युवा डंका बजा रहे हैं. इस प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने मेडल झटके हैं. वहीं पौड़ी जिले की रहने वाली अंकिता ध्यानी को 1500 मीटर की दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल मिला है.अंकिता ध्यानी के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही उत्तराखंड को राष्ट्रीय गेम में 9वां मेडल मिला है. अंकिता ध्यानी की इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी की लहर है. अंकिता की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनको बधाई दी है.

  • गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों की एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में अंकिता ध्यानी को कांस्य पदक अर्जित करने पर हार्दिक बधाई !

    आपकी इस उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है। आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं। #37thNationalGames pic.twitter.com/HKJcIM9CHK

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अंकिता ध्यानी उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के जयहरीखाल के ग्राम मेरूड़ा की रहने वाली हैं. मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंकिता का सफर आसान नहीं रहा है, उन्होंने काफी कठिनाइयों से यहां तक का सफर हासिल किया है. उन्होंने गांव के ही छोटे से मैदान में अपनी ट्रेनिंग हासिल की. अंकिता के मेहनत और लगन को देखने के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण ने उन्हें साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग करने का मौका दिया. यही कारण है कि वह एक के बाद एक मेडल जीत कर उत्तराखंड और देश का नाम रोशन कर रही हैं.
पढ़ें-गोवा नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने जीता दूसरा गोल्ड मेडल, सूरज पंवार को वॉक रेस में स्वर्णिम सफलता, कुल पदक हुए 9

इससे पहले वो साल 2016 और 17 में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से तेलंगाना में तीन हजार मीटर की दौड़ में पहला स्थान प्राप्त कर चुकी है. अंकिता ने साल 2016-17 में 2017-18 में रोहतक में राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में तीन हजार मीटर दौड़ में रजत पदक जीता. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अंकिता ने साल 2018-19 में यूथ फेडरेशन की ओर से आयोजित रांची में 1500 मीटर दौड़ पदक जीता है. साल 2019-20 में खेलो इंडिया में अलग-अलग दो दौड़ में स्वर्ण पदक, साल 2021 में भोपाल व गुवाहाटी में प्रतिभाग करते हुए उन्होंने स्वर्ण पदक जीता. अंकिता केन्या में भी अपना दम दिखा चुकी हैं.

Last Updated :Oct 31, 2023, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.