ETV Bharat / state

NEET परीक्षार्थियों के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन पहुंची खाली, रेलवे के अधिकारी दे रहे ये दलील

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 12:45 PM IST

आज होने वाली नीट परीक्षा को देखते हुए मुरादाबाद से दून तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. 13 बोगियों के साथ यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची, लेकिन इस ट्रेन में एक भी यात्री मौजूद नहीं था.

स्पेशल ट्रेन खाली पहुंची देहरादून
स्पेशल ट्रेन खाली पहुंची देहरादून

देहरादून: मुरादाबाद रेल मंडल ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को देखते हुए परीक्षार्थियों के लिए मुरादाबाद से देहरादून के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया. जो मुरादाबाद से सुबह 3:30 बजे चली और देहरादून 8 बजे पहुंची. लेकिन जब स्पेशल ट्रेन देहरादून पंहुची तो ट्रेन में एक भी सवारी नहीं थी.

रेलवे की मानें तो स्पेशल ट्रेन का प्रचार न होने के कारण परीक्षार्थियों को जानकारी नहीं मिल पाई. जिसकी वजह से स्पेशल ट्रेन खाली आई है. वहीं, अब यही ट्रेन शाम 7:40 बजे देहरादून से मुरादाबाद के लिए रवाना होगी.

गौरतलब है कि आज होने वाली नीट परीक्षा को देखते हुए मुरादाबाद से दून तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. 13 बोगियों के साथ यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची, लेकिन इस ट्रेन में एक भी यात्री मौजूद नहीं था.

ये भी पढ़े: हल्द्वानी में नीट परीक्षा के लिए बनाए गये 14 केंद्र, तैयारियां पूरी

वहीं आने वाले परीक्षार्थियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम से लेकर मजिस्ट्रेट तक तैनात किये गये थे. परीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थियों को ले जाने के लिये वाहन के भी इंतजाम किए गए थे. राजधानी में 18 सेंटरों पर आज नीट परीक्षा हो रही है. बताया जा रहा है कि कुछ परीक्षार्थी कल रात ही दून पहुंच चुके हैं.

रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस के अग्रवाल ने बताया कि कल देर शाम निर्णय लिया गया कि 13 सितंबर यानी आज होने वाले नीट परीक्षा को देखते हुए मुरादाबाद से देहरादून के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा, लेकिन आज सुबह जब यह ट्रेन आई तो उसमें एक भी सवारी नहीं आई. माना जा रहा है कि रेलवे बोर्ड की ओर से इस स्पेशल ट्रेन का प्रचार नहीं हुआ है, इसलिए परीक्षार्थियों को जानकारी नहीं मिल पाई. वहींं, यही ट्रेन शाम को 7:40 पर मुरादाबाद के लिए रवाना होगी, उम्मीद की जा रही कि वापसी में ट्रेन में सवारी होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.