ETV Bharat / state

देहरादून में drunk and drive पड़ेगा महंगा, निगरानी के बनाई गई 4 टीमें

author img

By

Published : May 7, 2023, 8:11 PM IST

देहरादून में नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये पुलिस की चार टीमों का गठन किया है. चारों टीमों को अलग-अलग जोन्स में तैनात किया जाएगा. ये टीमें शराब पीकर गाड़िया चलाने वालों पर कड़ी नजर बनाये रखेंगी.

drunk and drive
देहरादून में drunk and drive पड़ेगा महंगा

देहरादून:शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये पुलिस की चार टीम गठित की गई है. चारों टीमों को रात 9 बजे से 12 बजे तक चार जोनों में विभाजित किया गया है. जिनके द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ी जब्त की जाएगी. साथ ही ड्राईविंग लाईसेंस भी 6 माह तक निलंबित करने के लिए परिवहन कार्यालय भेजा जाएगा.

इन जोनों में तैनात की गई टीमें: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये चार टीमों को चार अलग-अलग जोनों में तैनात किया गया. ये चार टीमें कुछ इस प्रकार हैं-

1.आराघर टी जंक्शन पर, निरीक्षक यातायात, प्रदीप कुमार टीम के साथ.

2.मसूरी डायवर्जन पर – निरीक्षक यातायात, अर्जुन सिंह टीम के साथ.

3.दिलाराम चौक पर – निरीक्षक सीपीयू, नरेश भोर्याल टीम के साथ.

4.निरंजनपुर मण्डी – निरीक्षक यातायात, हितेश कुमार टीम के साथ.

यह भी पढ़ें: देहरादून में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप बरामद, दो मेडिकल संचालक गिरफ्तार

12 वाहनों को किया गया सीज: एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया की सभी टीमों द्वारा शनिवार रात से कार्रवाई शुरू दी गई थी. इसी के तहत सभी टीमों ने 12 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन संचालन करने के जुर्म में चालान कर वाहन सीज की कार्रवाई की. और नजदीकी थाने में ले गये. इसके साथ कहा गया है कि यातायात पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ी जब्त कर ली जाएगी. और ड्राईविंग लाईसेंस भी 6 माह निलम्बन के लिए परिवहन कार्यालय भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.