ETV Bharat / state

Illegal Mininig: विकासनगर में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, चेकिंग के दौरान 21 डंपर सीज

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 10:24 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

विकासनगर में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने ताबतोड़ कार्रवाई करते हुए 21 वाहनों को सीज किया है. साथ ही छापेमारी के दौरान अवैध खनिज भंडारण को लेकर 5 खनिज भंडार को सील किया है.

विकासनगर: पछवादून क्षेत्र में लगातार अवैध खनन को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 21 खनन वाहनों को सीज किया है. दरअसल, दछवादून क्षेत्र में अवैध खनन की वजह से लगातार पुलिस की किरकिरी हो रही थी. हिमाचल से सैकड़ों की संख्या में लगातार उत्तराखंड में खनन सामग्री को लेकर डंपरों की लाइन लगी रहती है. जिससे देर रात सड़क जाम भी हो जाया करता है. पुलिस की लगातार कोशिश के बावजूद भी खनन माफिया चकमा देकर रात में अवैध खनन से भरे डंपर दौड़ते नजर आते है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए सभी प्रभारी निरीक्षकों को निर्देश दिया है. साथ ही रात में खनन पर रोक लगाने के लिए संबंधित थाना क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के भी निर्देश दिया है. कोतवाली विकास नगर पुलिस ने रात में अलग-अलग टीमें बनाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस टीम को पांवटा हिमाचल प्रदेश की तरफ से देहरादून की ओर आ रहे ट्रक-डंपर को चेक किया गया. चेकिंग के दौरान डंपर में खनन सामग्री मिला. वाहनों में अनियमितता पाये जाने पर 21 खनन वाहनों को सीज कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: Haldwani Fraud: इंश्योरेंस कंपनियों का फर्जीवाड़ा, कमर्शियल वाहनों का टू व्हीलर के नाम पर बीमा

विकासनगर थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने कहा देर रात्रि को अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश की तरफ से देहरादून की ओर आ रहे ट्रक डंपरों को चेक किया गया. चेकिंग के दौरान 21 वाहनों डंपर में खनन सामग्री परिवहन की जा रही थी. वाहनों में अनियमितता पाए जाने पर सीज कर लिया गया. आगे भी लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगी.

वहीं, अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के खुलाल धर्मावाला, नया गांव, हरबर्टपुर और झाझरा क्षेत्रों में दिन-रात खनिज कार्य में लगे वाहनों की चेकिंग अभियान जारी है. खासकर रात के समय खास चौकसी बरती जा रही है. जिसके चलते देर रात से अब तक कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक वाहनों को अवैध खनन और ओवरलोड मे सीज किया गया.

वही, तहसील प्रशासन ने अवैध खनिज भंडारों पर औचक छापेमारी की. इ, दौरान 5 खनिज भंडार को सीज किया गया. तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की अलग-अलग टीमों की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई अभी जारी है. जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी. अवैध खनन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.