ETV Bharat / state

गोवा में कंस्ट्रक्शन कंपनी को करोड़ों की चपत लगाने वाला नटवरलाल दून से अरेस्ट

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2024, 5:04 PM IST

Dehradun Accused arrested गोवा में कंस्ट्रक्शन कंपनी को करीब 17 करोड़ रुपए की चपत लगाने वाले आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून से गिरफ्तार किया है. आरोपी के बारे में गोवा पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ को जानकारी थी, जिसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ ने ये कार्रवाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और गोवा पुलिस की संयुक्त टीम ने करोड़ों की ठगी करने वाले नटवरलाल को देहरादून से गिरफ्तार किया है. आरोपी देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में रह रहा था. आरोपी के खिलाफ गोवा के नार्थ गोवा जिले के पोरवोरिम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज था.

गोवा पुलिस ने बताया कि उन्हें फरार आरोपी अशोक कुमार मौर्या निवासी शाहपुर गोरखपुर हाल निवासी मेरसेस संत क्रूज नॉर्थ गोवा के उत्तराखंड में छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद गोवा पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस ने संपर्क किया और अशोक कुमार मौर्या की जानकारी शेयर की.

उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी अशोक कुमार के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की. इसी बीच उत्तराखंड एसटीएफ और गोवा पुलिस को आरोपी की लोकेशन मिल गई, जिसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ और गोवा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी अशोक कुमार मौर्या को पटेल नगर थाना क्षेत्र के राजरानी वेडिंग प्वाइट के पास सेवला खुर्द से गिरफ्तार किया. उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी को गोवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ें- हरिद्वार में BJP के पूर्व विधायक का बेटा हादसे का शिकार, अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार मौर्या अदिति कंस्ट्रक्शन कंपनी गोवा में अकाउंट कार्यालय में काम करता था. आरोपी ने कई सालों तक कंपनी में काम करते हुए फर्जी तरीके से कंपनी के 17 करोड़ रुपए अपने शेयर मार्केट में ट्रांसफर कर दिए थे. हालांकि जैसे ही कंपनी को इसकी खबर लगी तो आरोपी अपने परिवार के साथ फरार हो गया.

कंपनी की तरफ से आरोपी मौर्य के खिलाफ गोवा के नॉर्थ गोवा जिले के पोरवोरिम पुलिस स्टेशन में 29 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी की लोकेशन ट्रेस न कर सके, इसके लिए आरोपी ने अपने साथ परिवार के सभी लोगों के नंबर बंद कर दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.