ETV Bharat / state

देहरादून: नाबालिग को भगाने वाला आरोपी पुणे से गिरफ्तार, भेजा जेल

author img

By

Published : Jan 29, 2020, 11:24 PM IST

देहरादून निवासी नाबालिग लड़की को घर से भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Dehradun's main news
आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: नगर से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है. नाबालिग लड़की के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

नाबालिग लड़की के परिवारजनों ने बीते तीन दिन पहले थाना नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी नाबालिग बेटी को पड़ोस में रहने वाले रजत बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है. तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी रजत की तलाश कर रही थी. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार आरोपी को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: देहरादून: नशा परोसने वाले रेस्टोरेंट्स पर शिकंजा कसने की तैयारी में खाद्य सुरक्षा विभाग

थाना नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि नाबालिग लड़की के बयान के आधार आरोपी रजत के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा में बढ़ोतरी की गई. जिसके बाद आज आरोपी को आज न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है.

Intro:थाना कोतवाली नगर पुलिस ने नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले के आरोप में फरार आरोपी को कल पुणे से ग्रिफ्तार किया।साथ ही पुलिस ने नाबालिक युवती को सकुशल बरामद किया।नाबालिक के बयान के आधार आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट धारा की बढ़ोतरी की गई ओर आरोपी को न्यायालय में आज पेश कर जेल भेज दिया गया।


Body:पीड़ित द्वारा तीन दिन पहले थाना नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि पीड़ित की नाबालिक बेटी को पड़ोस में रहने वाले रजत ने बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया।पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी रजत के खिलाफ थाना नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया।पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी और कल मुखबिर की सूचना ओर सर्विलांस की सहायता से फरार आरोपी को पुणे महाराष्ट्र से ग्रिफ्तार किया गया।साथ ही नाबालिक युवती को सकुशल बरामद किया गया।


Conclusion:थाना नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि नाबालिक युवती के बयान के आधार आरोपी रजत के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा में बढ़ोतरी की गई साथ ही रजत को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.