ETV Bharat / state

देहरादून के सहिया बाजार की सुरक्षा भगवान भरोसे! 13 से में 7 CCTV कैमरे बंद

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2023, 4:18 PM IST

sahiya market
सहिया बाजार

देहरादून के सहिया बाजार में सुरक्षा के लिए लगाए गए 7 कैमरे एक माह से बंद पड़े हैं. ग्राम पंचायत प्रधान की तरफ से इन बंद कैमरों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सहिया व्यापार मंडल ने इस पर अपनी नाराजगी जताई है.

विकासनगर: देहरादून के ग्राम पंचायत नेवी के सहिया में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए 13 सीसीटीवी कैमरों में आधे कैमरे करीब एक माह से बंद पड़े हुए हैं. जिसको लेकर सहिया व्यापार मंडल ने ग्राम पंचायत प्रधान पर नाराजगी जाहिर की है. सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ग्राम पंचायत के बजट खर्च के बाद भी काम नहीं कर रहे हैं.

सहिया बाजार में सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व प्रधान मोहन लाल शर्मा ने 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, जो वर्तमान में देखरेख के अभाव में बंद पड़े हुए हैं. आरोप है कि है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि कोई सुध नहीं ले रहे हैं. जबकि वर्तमान प्रधान नीलम संवई द्वारा भी करीब 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. ताकि क्षेत्र में शरारती तत्वों और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर तीसरी आंख से नजर रखी जा सके. क्षेत्र में कई बार चोरी, नशा तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों को पकड़ने में सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस को भी सहयोग मिलता है.
ये भी पढ़ेंः विद्युत विभाग में तैनात जेई ने की खुदकुशी, वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

ऐसे में सहिया बाजार में पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान द्वारा 13 कैमरों में से मात्र 6 कैमरे ही संचालित हैं. जिसका सेटअप पुलिस चौकी सहिया पर लगा है. जबकि वर्तमान प्रधान के कार्यालय में करीब 7 सीसीटीवी कैमरों का सेटअप लगा हुआ है जोकि वर्तमान में बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ग्राम पंचायत के बजट खर्च करने के उपरांत भी काम नहीं कर रहे हैं. वहीं, ग्राम प्रधान नीलम संवई का कहना है कि सीसीटीवी के मेंटेनेंस के लिए राशि नहीं मिल पाई है, जिस कारण सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं. खंड विकास अधिकारी के संज्ञान में मामले को लेकर चिट्ठी लिखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.